{"_id":"69123e4807adb0c5180f458f","slug":"the-police-have-not-yet-been-able-to-catch-the-main-accused-amethi-news-c-96-1-ame1002-152048-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: अभी तक मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ सकी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: अभी तक मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ सकी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 11 Nov 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। टांडा-बांदा हाईवे पर गौरीगंज के पूरे गुजरटोला मोड़ के पास अंकित सिंह पर जानलेवा हमले की घटना को आठ दिन गुजर चुके हैं, फिर भी पुलिस मुख्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। कासिमपुर निवासी संदीप कुमार, रायबरेली के नसीराबाद निवासी उदय सिंह और जायस के तोमड़ का पुरवा निवासी सूरज को पता नहीं चल सका है।
ऐसे में एसओजी और सर्विलांस टीम की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश है। एसओजी और स्थानीय पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही हैं, परंतु अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है, लेकिन हमले के मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है।
इस मामले में जामों के बरौलिया निवासी दीपक कुमार, गौरीगंज के ऐंधी निवासी मोहम्मद जलील, इन्हौंना के दलसैरया निवासी अल्तमस, अरगवां के मोहम्मद सरवर, ऐंधी के मोहम्मद इस्लाम, उसका भांजा मोहम्मद वसीम और फतेहपुर मवइया निवासी मोबीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ के बावजूद पुलिस अभी तक हमले के पीछे की ठोस वजह उजागर नहीं कर पाई है। एएसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।
Trending Videos
ऐसे में एसओजी और सर्विलांस टीम की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश है। एसओजी और स्थानीय पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही हैं, परंतु अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली। पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है, लेकिन हमले के मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले में जामों के बरौलिया निवासी दीपक कुमार, गौरीगंज के ऐंधी निवासी मोहम्मद जलील, इन्हौंना के दलसैरया निवासी अल्तमस, अरगवां के मोहम्मद सरवर, ऐंधी के मोहम्मद इस्लाम, उसका भांजा मोहम्मद वसीम और फतेहपुर मवइया निवासी मोबीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूछताछ के बावजूद पुलिस अभी तक हमले के पीछे की ठोस वजह उजागर नहीं कर पाई है। एएसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।