{"_id":"68925aff9d43edb2330cdbcb","slug":"unlicensed-medical-stores-sealed-amethi-news-c-96-1-ame1002-146116-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर सील
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 06 Aug 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी। शहर में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर और अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी केंद्र पर मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। जनसुनवाई पोर्टल पर दवाओं के अवैध भंडारण की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम आशीष सिंह के साथ विभागीय टीम ने जांच की तो कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया। निजी पैथोलॉजी में संविदा लैब टेक्नीशियन सैंपल लेते मिला।
सीएचसी अमेठी में राजेश कुमार यादव संविदा लैब टेक्नीशियन है। वह मंगलवार दोपहर करीब 01:30 बजे पब्लिक पैथोलॉजी केंद्र में जांच करते मिला। पैथोलॉजी के पास ही संचालित मेडिकल स्टोर से किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया जा सका। इस पर मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। जांच के दौरान दवा गोदाम बंद मिला और मौके पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं था।
पूछताछ में संचालक राजेश यादव ने पहले मेडिकल स्टोर को अपना बताया, लेकिन बाद में मना कर दिया। दस्तावेज मांगने पर कोई वैध प्रमाण नहीं प्रस्तुत कर सका। छापे में सुल्तानपुर से ड्रग इंस्पेक्टर राजू सिंह, अंबेडकरनगर से शैलेंद्र प्रताप सिंह और अमेठी से कमलेश मिश्रा शामिल रहे। टीम ने बिना पंजीयन चल रहे केंद्र और गैर मान्य दवा भंडारण पर नियमानुसार कार्रवाई की। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को भेजी जा रही है। आगे की विधिक प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी।
सरकारी सेवा में रहते हुए चला रहा निजी जांच केंद्र
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पब्लिक पैथोलॉजी सेंटर का संचालन कर रहे राजेश कुमार यादव वर्तमान में सीएचसी अमेठी में संविदा पर लैब टेक्नीशियन है। केंद्र पर कई सरकारी पर्चियों से पुष्टि हुई कि वह सेवा नियमों का उल्लंघन कर निजी जांच केंद्र चला रहा है। मंगलवार को राजेश की ड्यूटी सीएचसी में दो बजे तक थी, लेकिन वह पहले ही वहां से निकल गया। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सीएचसी अमेठी में राजेश कुमार यादव संविदा लैब टेक्नीशियन है। वह मंगलवार दोपहर करीब 01:30 बजे पब्लिक पैथोलॉजी केंद्र में जांच करते मिला। पैथोलॉजी के पास ही संचालित मेडिकल स्टोर से किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया जा सका। इस पर मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। जांच के दौरान दवा गोदाम बंद मिला और मौके पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में संचालक राजेश यादव ने पहले मेडिकल स्टोर को अपना बताया, लेकिन बाद में मना कर दिया। दस्तावेज मांगने पर कोई वैध प्रमाण नहीं प्रस्तुत कर सका। छापे में सुल्तानपुर से ड्रग इंस्पेक्टर राजू सिंह, अंबेडकरनगर से शैलेंद्र प्रताप सिंह और अमेठी से कमलेश मिश्रा शामिल रहे। टीम ने बिना पंजीयन चल रहे केंद्र और गैर मान्य दवा भंडारण पर नियमानुसार कार्रवाई की। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को भेजी जा रही है। आगे की विधिक प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी।
सरकारी सेवा में रहते हुए चला रहा निजी जांच केंद्र
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पब्लिक पैथोलॉजी सेंटर का संचालन कर रहे राजेश कुमार यादव वर्तमान में सीएचसी अमेठी में संविदा पर लैब टेक्नीशियन है। केंद्र पर कई सरकारी पर्चियों से पुष्टि हुई कि वह सेवा नियमों का उल्लंघन कर निजी जांच केंद्र चला रहा है। मंगलवार को राजेश की ड्यूटी सीएचसी में दो बजे तक थी, लेकिन वह पहले ही वहां से निकल गया। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।