{"_id":"69721f9cbba679f9290bf78b","slug":"up-panchayat-election-ballot-papers-arrive-in-amethi-over-1-6-million-voters-will-cast-their-votes-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: यूपी पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, यहां पहुंचे मतपत्र, 16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: यूपी पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, यहां पहुंचे मतपत्र, 16 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 22 Jan 2026 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी पंचायत चुनाव 2026 के मतपत्र अमेठी पहुंच गए हैं। इन्हें पुलिस-पीएसी की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। जिले में 16 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। आगे पढ़ें पूरी जानकारी...
पंचायत चुनाव।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अमेठी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों) के मतपत्र पहुंच चुके हैं। चुनाव की तैयारियों के बीच, अमेठी जिले में कुल 682 ग्राम पंचायतों के लिए 16,07,921 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह मतपत्र पुलिस-पीएसी की सुरक्षा में स्ट्रांग रुम में रखवाए गए हैं।
Trending Videos
जिले में 682 ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के लगभग 8,630 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 877 पद और जिला पंचायत सदस्य के 36 पदों पर चुनाव होंगे। चुनाव अप्रैल से जुलाई 2026 के बीच होने की संभावना है। चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16,07,921 है। इन मतदाताओं के लिए विभिन्न पदों के लिए पर्याप्त संख्या में मतपत्र भेजे गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत सदस्य के लिए 20,87,000 मतपत्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 19,63,200 मतपत्र, ग्राम प्रधान के पद के लिए 20,24,500 मतपत्र और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 88,67,000 मतपत्र उपलब्ध कराए गए हैं। इन मतपत्रों की संख्या मतदाताओं की कुल संख्या से अधिक रखी गई है ताकि किसी भी प्रकार की कमी न हो और चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
इन मत पत्रों पर चुनाव चिन्ह छापकर संबंधित ग्राम सभाओं में भेजा जाएगा। मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। सुरक्षा के लिए डबल लॉक सिस्टम अपनाया गया है। यहां पर पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। पंचायत चुनावों में इन्हीं मत पत्रों से मत पड़ेंगे। मत पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मतदाता सूची का पुनरीक्षण हो चुका है। अनंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। छह फरवरी तक इसको लेकर शिकायत की जा सकेगी। छह मार्च को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी।
एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि मतपत्र छपकर आ चुके हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में पांच लाख मतदाता डुप्लीकेट मिले हैं। इनका सत्यापन कराया जा रहा है।
