{"_id":"6910ea002feb496a1c04c8e3","slug":"welcome-to-18-ias-officers-who-arrived-for-field-study-amethi-news-c-96-1-ame1022-151929-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: फील्ड स्टडी पर पहुंचे 18 आईएएस अधिकारियों का स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: फील्ड स्टडी पर पहुंचे 18 आईएएस अधिकारियों का स्वागत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 10 Nov 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
अमेठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे 18 आईएएस अधिकारी।-संवाद
विज्ञापन
अमेठी। फील्ड स्टडी और रिसर्च कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण पर आए देशभर के 18 आईएएस अधिकारी रविवार को बनारस जनता एक्सप्रेस से अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंचे। अधिकारियों के आगमन को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। फोर्स तैनात रही और अधिकारियों का औपचारिक स्वागत किया गया।
अधिकारियों के आगमन से पहले ही प्रशासन ने उनके आवास और सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली थीं। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार एचएएल कोरवा और बीएचईएल जगदीशपुर स्थित इंडोरामा गेस्ट हाउस में नौ से 15 नवंबर तक तीन-तीन सूट आरक्षित किए गए हैं। स्टेशन पर स्वागत के बाद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच एचएएल व बीएचईएल के गेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उनके ठहरने और मीटिंग सत्रों की समुचित व्यवस्था प्रशासन से सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों का यह सात दिवसीय दौरा जिले के विभिन्न विकास कार्यों, औद्योगिक क्षेत्रों और जनपद की प्रशासनिक कार्यप्रणाली का अध्ययन करने पर केंद्रित रहेगा।
Trending Videos
अधिकारियों के आगमन से पहले ही प्रशासन ने उनके आवास और सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली थीं। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार एचएएल कोरवा और बीएचईएल जगदीशपुर स्थित इंडोरामा गेस्ट हाउस में नौ से 15 नवंबर तक तीन-तीन सूट आरक्षित किए गए हैं। स्टेशन पर स्वागत के बाद अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच एचएएल व बीएचईएल के गेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां उनके ठहरने और मीटिंग सत्रों की समुचित व्यवस्था प्रशासन से सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों का यह सात दिवसीय दौरा जिले के विभिन्न विकास कार्यों, औद्योगिक क्षेत्रों और जनपद की प्रशासनिक कार्यप्रणाली का अध्ययन करने पर केंद्रित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन