{"_id":"68f948c7124cdb23fe085b6e","slug":"a-city-of-tents-started-settling-on-the-banks-of-the-ganges-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-150169-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: गंगा तट पर बसने लगी तंबुओं की नगरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: गंगा तट पर बसने लगी तंबुओं की नगरी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन

तिगरी मेला स्थल पर बसने लगा तंबुओं का शहर। संवाद
विज्ञापन
गजरौला। कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आने वाले पुलिसकर्मियों और अफसरों के शिविर तैयार होने लगे। बिजली के ठेकेदार के परिसर में भी कई तंबू तैयार हो गए। इनको देख लग रहा है कि गंगा की रेती में तंबुओं की नगरी बसने लगी है।
तिगरी में गंगा किनारे लगने वाला गंगा मेला आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। पतित पावनी के तट पर पुण्य कमाने के लिए अमरोहा के अलावा कई जिलों के श्रद्धालु परिवार सहित आकर कई दिनों तक गंगा किनारे तंबू लगाकर रुकते हैं। मेले में कई संस्कृतियों का संगम भी देखने को मिलता है। इस बार मेले का आगाज 28 अक्तूबर को होगा। दीपावली, गोवर्धन पूजन, भैया दूज संपन्न हो गए हैं।
अब जल्द ही श्रद्धालुओं के काफिले मेले के लिए उमड़ने लगेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए मेला कोतवाली बना दी गई है। उसके परिसर में पुलिस का कंट्रोल रूम बन रहा है। जिसका ढांचा तैयार हो गया है। परिसर में ही पुलिस अफसरों के शिविर तैयार हो गए हैं। उसके सामने बिजली के ठेकेदार ने काफी बड़ा परिसर घेरा है जिसमें कई शिविर लग गए हैं।
बराबर में ही जिला पंचायत के शिविर बनाने के लिए टिन फेंसिंग कर दी गई है। पुलिस अफसरों के सैकड़ों शिविर को देख लग रहा है कि मेला स्थल पर तंबुओं की नगरी बसने लगा हैं। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में अब तक सैकड़ों शिविर तैयार हो गए हैं।
बनेंगे 21 घाट, सीडीओ ने परखी व्यवस्था
अमरोहा। तिगरी मेले को लेकर तैयारियों में तेजी आ रही हैं। सड़कों व तंबुओं की व्यवस्था के अलावा घाटों का निर्माण भी तीव्र गति से किया जा रहा है। बुधवार को सीडीओ ने तिगरी मेला स्थल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। मेले में व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिए जाने की कवायद की जा रही है। स्नान के लिए मेले में कुल 21 घाट बनाए जा रहे हैं। इसमें 13, 14 व 15 नंबर का घाट वीआईपी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार से घाट संख्या व 21 पर काम किया जाएगा। फायर बिग्रेड के लिए जल निगम की ओर से नौ स्थानों पर बोरिंग के लिए चिह्नीकरण किया गया है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने घाटों को जोड़ने वाली रोड की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए।
तिगरी मेला : हिंडोले और मौत का कुआं तैयार, जल्द शुरू होंगे
गजरौला। गंगा किनारे लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूला, हिंडोला और मौत का कुआं तैयार हो गए है। घूमने वाली बच्चों की क्रेन भी तैयार होने वाली है। जल्द ही यह शुरू हो जाएंगे। इस बार तिगरी मेले का आगाज 28 अक्तूबर से होगा। मेले में जल्द ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो जाएंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूला, हिंडोला, मौत का कुआं आदि का सामान कई दिन पूर्व आ गया था। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए सुपर क्रेन भी आ गई। मनोरंजन के उपरोक्त साधनों को उनके कर्मचारी कई दिन से तैयार करने में लगे हुए थे। उधर, दुकानदार सामान लेकर मेले में आने लगे हैं।

Trending Videos
तिगरी में गंगा किनारे लगने वाला गंगा मेला आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। पतित पावनी के तट पर पुण्य कमाने के लिए अमरोहा के अलावा कई जिलों के श्रद्धालु परिवार सहित आकर कई दिनों तक गंगा किनारे तंबू लगाकर रुकते हैं। मेले में कई संस्कृतियों का संगम भी देखने को मिलता है। इस बार मेले का आगाज 28 अक्तूबर को होगा। दीपावली, गोवर्धन पूजन, भैया दूज संपन्न हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब जल्द ही श्रद्धालुओं के काफिले मेले के लिए उमड़ने लगेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए मेला कोतवाली बना दी गई है। उसके परिसर में पुलिस का कंट्रोल रूम बन रहा है। जिसका ढांचा तैयार हो गया है। परिसर में ही पुलिस अफसरों के शिविर तैयार हो गए हैं। उसके सामने बिजली के ठेकेदार ने काफी बड़ा परिसर घेरा है जिसमें कई शिविर लग गए हैं।
बराबर में ही जिला पंचायत के शिविर बनाने के लिए टिन फेंसिंग कर दी गई है। पुलिस अफसरों के सैकड़ों शिविर को देख लग रहा है कि मेला स्थल पर तंबुओं की नगरी बसने लगा हैं। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में अब तक सैकड़ों शिविर तैयार हो गए हैं।
बनेंगे 21 घाट, सीडीओ ने परखी व्यवस्था
अमरोहा। तिगरी मेले को लेकर तैयारियों में तेजी आ रही हैं। सड़कों व तंबुओं की व्यवस्था के अलावा घाटों का निर्माण भी तीव्र गति से किया जा रहा है। बुधवार को सीडीओ ने तिगरी मेला स्थल का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। मेले में व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिए जाने की कवायद की जा रही है। स्नान के लिए मेले में कुल 21 घाट बनाए जा रहे हैं। इसमें 13, 14 व 15 नंबर का घाट वीआईपी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार से घाट संख्या व 21 पर काम किया जाएगा। फायर बिग्रेड के लिए जल निगम की ओर से नौ स्थानों पर बोरिंग के लिए चिह्नीकरण किया गया है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने घाटों को जोड़ने वाली रोड की चौड़ाई बढ़ाने के साथ ही बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए।
तिगरी मेला : हिंडोले और मौत का कुआं तैयार, जल्द शुरू होंगे
गजरौला। गंगा किनारे लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूला, हिंडोला और मौत का कुआं तैयार हो गए है। घूमने वाली बच्चों की क्रेन भी तैयार होने वाली है। जल्द ही यह शुरू हो जाएंगे। इस बार तिगरी मेले का आगाज 28 अक्तूबर से होगा। मेले में जल्द ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो जाएंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूला, हिंडोला, मौत का कुआं आदि का सामान कई दिन पूर्व आ गया था। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए सुपर क्रेन भी आ गई। मनोरंजन के उपरोक्त साधनों को उनके कर्मचारी कई दिन से तैयार करने में लगे हुए थे। उधर, दुकानदार सामान लेकर मेले में आने लगे हैं।