सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Efforts to develop the state, give suggestions by 31st

Amroha News: प्रदेश को विकसित बनाने की कवायद, 31 तक दें सुझाव

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Updated Thu, 23 Oct 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
Efforts to develop the state, give suggestions by 31st
विज्ञापन
अमरोहा। प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार ने समर्थ उत्तर प्रदेश की शुरुआत करते हुए लोगों से सुझाव मांगे हैं। आमजन द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर नीतियों का निर्धारण किया गया जाएगा। पोर्टल अथवा क्यूआर कोड के जरिए लोग अपने सुझाव 31 अक्तूबर तक दर्ज करा सकते हैं। डीएम ने जिले के अधिक से लोगों से अपने सुझाव देने की अपील की है।
Trending Videos

डीएम निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से राज्य नियोजन विभाग द्वारा समर्थ उत्तर प्रदेश: विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान संचालित किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत नागरिकों से प्रदेश के समग्र विकास के लिए बहुमूल्य सुझाव मांगे जा रहे हैं। आमजन अपनी राय व सुझाव https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत शिक्षा, कृषि, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, उद्योग, रोजगार, अवसंरचना एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आमजन, नोडल अधिकारियों, विशेषज्ञों एवं प्रबुद्धजनों से सुझाव लिए जा रहे हैं। बताया कि विजन में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता को महत्वपूर्ण माना गया है। जनता के विचार और सुझाव ही नीतिगत निर्णयों की दिशा और प्राथमिकता तय करने का आधार बनेंगे।
सुझाव की समीक्षा कर होगा नीतियों का निर्माण
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के विकास का रोडमैप जनता की आकांक्षाओं और जरूरतों के अनुरूप तैयार हो सके। दिए गए सुझाव की समीक्षा कर नीतियों का निर्माण होगा। विकसित उत्तर प्रदेश 2047 का रोडमैप तैयार होगा, मूल्यवान सुझाव देने वाले सम्मानित भी किए जाएंगे, हर नागरिक को पोर्टल पर सुझाव देने का अधिकार है। बताया कि जिले से 34200 लोग अपने सुझाव भेज चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुझाव देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी, काॅलेज, व्यापारी संगठन, शिक्षण संस्थान और सामाजिक संगठनों तक हर स्तर पर जागरूकता भी बढ़ाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed