{"_id":"68f948f3226bd4d7b60da77b","slug":"father-crushed-to-death-by-thar-while-going-to-distribute-daughters-wedding-cards-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-150182-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे पिता को थार ने कुचला, माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे पिता को थार ने कुचला, माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 23 Oct 2025 02:43 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
नौगांवा सादात (अमरोहा)। बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे नन्हे सिंह (42) को भाजपा लिखी थार ने कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। वह जागरण पार्टी में काम करते थे। उधर, लोगों की भीड़ ने थार और आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने थार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नन्हे सिंह अमरोहा के मोहल्ला छेबड़ा के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी कस्तूरी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। उनकी बेटी की शादी तय हो चुकी है। सात नवंबर को कांशीपुर से बरात आनी है। परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे नन्हें सिंह बेटी की शादी के कार्ड बांटकर बिजनौर से घर लौट रहे थे। इस दौरान वह बाइक पर सवार थे और हेलमेट भी लगा रखा था। जैसे ही उनकी बाइक कताई मिल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी।
परिजनों के मुताबिक भाजपा लिखी गाजियाबाद नंबर थार पर झंडी भी लगी हुई है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी स्थानीय लोगों ने टक्कर मारकर भाग रहे चालक को थार समेत पकड़ लिया। हादसे में घायल नन्हे सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे देवेश कुमार की तहरीर पर थार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Trending Videos
नन्हे सिंह अमरोहा के मोहल्ला छेबड़ा के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी कस्तूरी के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं। उनकी बेटी की शादी तय हो चुकी है। सात नवंबर को कांशीपुर से बरात आनी है। परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे नन्हें सिंह बेटी की शादी के कार्ड बांटकर बिजनौर से घर लौट रहे थे। इस दौरान वह बाइक पर सवार थे और हेलमेट भी लगा रखा था। जैसे ही उनकी बाइक कताई मिल के पास पहुंची तो तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के मुताबिक भाजपा लिखी गाजियाबाद नंबर थार पर झंडी भी लगी हुई है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी स्थानीय लोगों ने टक्कर मारकर भाग रहे चालक को थार समेत पकड़ लिया। हादसे में घायल नन्हे सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे देवेश कुमार की तहरीर पर थार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।