{"_id":"69765bffa9ead1a9ec0b96f0","slug":"a-civil-engineer-from-amroha-died-in-a-hotel-in-mumbai-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-156312-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: मुंबई के एक होटल में अमरोहा के सिविल इंजीनियर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: मुंबई के एक होटल में अमरोहा के सिविल इंजीनियर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगांवा सादात(अमरोहा)। कस्बे के निवासी सिविल इंजीनियर हसन आबिद (28) की मुंबई के एक होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद घर आए शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है।
कस्बे के मोहल्ला बड़ी इमली में प्रॉपर्टी डीलर महफूज अली का परिवार रहता है। महफूज अली ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी सरकार फात्मा के अलावा बेटा हसन आबिद तथा बेटी कायनात है। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा अभी अविवाहित था। हसन आबिद सिविल इंजीनियर थे तथा मुंबई में रहते हुए बिल्डिंगों की ठेकेदारी का काम करते थे। वहां वह एक होटल में रूम लेकर रहते थे। बीते दिनों वह कस्बे में घर आए थे और लगभग पांच-छह दिन पहले ही मुंबई वापस लौटे थे।
मुंबई में शुक्रवार को दोपहर तक जब हसन आबिद अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। लिहाजा, होटल स्टाफ ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को होटल बुला लिया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो हसन आबिद का शव पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घबराए पिता महफूज अली ने मुंबई में ही रहने वाले अपने भतीजे आशू को फोन किया, आशू ने जब संबंधित थाने पहुंचकर जानकारी ली तो हसन आबिद का शव मोर्चरी भेजे जाने का पता चला। पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह जब जवान बेटे का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
-- -- -- -
Trending Videos
कस्बे के मोहल्ला बड़ी इमली में प्रॉपर्टी डीलर महफूज अली का परिवार रहता है। महफूज अली ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी सरकार फात्मा के अलावा बेटा हसन आबिद तथा बेटी कायनात है। बेटी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा अभी अविवाहित था। हसन आबिद सिविल इंजीनियर थे तथा मुंबई में रहते हुए बिल्डिंगों की ठेकेदारी का काम करते थे। वहां वह एक होटल में रूम लेकर रहते थे। बीते दिनों वह कस्बे में घर आए थे और लगभग पांच-छह दिन पहले ही मुंबई वापस लौटे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई में शुक्रवार को दोपहर तक जब हसन आबिद अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। लिहाजा, होटल स्टाफ ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को होटल बुला लिया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो हसन आबिद का शव पड़ा मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, जवान बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घबराए पिता महफूज अली ने मुंबई में ही रहने वाले अपने भतीजे आशू को फोन किया, आशू ने जब संबंधित थाने पहुंचकर जानकारी ली तो हसन आबिद का शव मोर्चरी भेजे जाने का पता चला। पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह जब जवान बेटे का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
