{"_id":"681bc66e19382952de0d23d7","slug":"a-five-year-old-girl-got-injured-after-being-crushed-under-a-djs-vehicle-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-139492-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: डीजे के वाहन के नीचे दबकर पांच वर्षीय बच्ची घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: डीजे के वाहन के नीचे दबकर पांच वर्षीय बच्ची घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Thu, 08 May 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हसनपुर (अमरोहा)।
डीजे के वाहन के नीचे दबकर पांच वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लवाली डगरौली निवासी शीशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मंगलवार को गांव के ही व्यक्ति ने शादी के बाद दुल्हन घर आने की खुशी में डीजे मंगाकर बजवाया था। इस दौरान शीशपाल की पांच वर्षीय बेटी पलक उर्फ गौरी वहां खेलते हुए पहुंच गई। आरोप है कि डीजे के वाहन टाटा मैजिक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मासूम के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई। उसकी जांघ व पैर की हड्डी टूट गई।
घायल बच्ची का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोप है कि हादसे के बाद डीजे के चालक व स्वामी को डीजे वाहन समेत गुपचुप तरीके से आयोजक ने भगा दिया। इसकी शिकायत आयोजक से की तो जान से मारने की धमकी दी गई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
डीजे के वाहन के नीचे दबकर पांच वर्षीय बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लवाली डगरौली निवासी शीशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मंगलवार को गांव के ही व्यक्ति ने शादी के बाद दुल्हन घर आने की खुशी में डीजे मंगाकर बजवाया था। इस दौरान शीशपाल की पांच वर्षीय बेटी पलक उर्फ गौरी वहां खेलते हुए पहुंच गई। आरोप है कि डीजे के वाहन टाटा मैजिक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए मासूम के ऊपर चढ़ा दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई। उसकी जांघ व पैर की हड्डी टूट गई।
घायल बच्ची का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोप है कि हादसे के बाद डीजे के चालक व स्वामी को डीजे वाहन समेत गुपचुप तरीके से आयोजक ने भगा दिया। इसकी शिकायत आयोजक से की तो जान से मारने की धमकी दी गई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन