सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Storm blew away power, three injured as house collapsed

Amroha News: आंधी ने उड़ाई बिजली, मकान गिरने से तीन घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Updated Fri, 09 May 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
Storm blew away power, three injured as house collapsed
loader
Trending Videos
अमरोहा।
Trending Videos

जिले में बृहस्पतिवार दोपहर आई आंधी-बारिश ने जमकर तबाही मचाई। शहर की बिजली गुल गई। जगह-जगह पेड़ गिरने से बिजली के तार व खंभे टूट गए। कई जगहों पर पेड़ों की डालियां तारों पर गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही।

बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धनौरा में दो बिजलीघर के 50 गांवों की सप्लाई ठप हो गई। हसनपुर में दो मंजिला मकान गिरने से तीन लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


बृहस्पतिवार दोपहर बाद तेज आंधी व बारिश से मौसम में नरमी आई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बिजली विभाग व आम उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ है। उप खंड अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि तेज आंधी से ढयोटी व आजमपुर बिजलीघर से जुड़े करीब 50 खंभे टूट कर गिर गए। इससे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली चली गई। बिजली विभाग के कर्मचारी खंभों व बिजली लाइन को ठीक करने में जुटे हुए हैं। दोनों बिजलीघर से जुड़े करीब 50 गांवों को सप्लाई बाधित है। बिजली विभाग के अफसरों के अनुसार शुक्रवार तक सप्लाई बहाल हो पाएगी। 20 दिन पहले भी आंधी से आजमपुर बिजलीघर से जुड़े दो फीडर की आपूर्ति 10 दिन तक ठप रही थी। उधर, शेरपुर मार्ग पर आंधी से कई पेड़ गिर गए। पेड़ों के सड़क पर गिरने से आवागमन बाधित रहा।

हसनपुर के गांव बोना वाली डगरौली में किसान मंगला का दो मंजिला मकान गिर गया, जिसकी चपेट में आकर किसान मंगला घायल हो गए। मंगला के घर के बराबर में ही किसान जयपाल सिंह का घर है। मंगला के मकान का मलबा जयपाल के घर की टिनशेड पर जा गिरा, इसकी चपेट में आकर जयपाल व उनकी पत्नी राजो भी घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। उन्होंने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला और तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसके अलावा हसनपुर में भी आंधी और बारिश की वजह से गांव कालका वाली डगरौली में हाईटेंशन लाइन का पोल टूट कर नीचे गिर गया। दूसरी तरफ हसनपुर से सोहरका को जाने वाले मार्ग पर खंभा टूट कर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही कि दोनों ही जगह हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। शहरी क्षेत्र में आंधी की वजह से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था और अधिक समय तक बाधित रही।
छत पर पड़ी सीमेंट की चादर उड़ी
गांव रामपुर भूड़ में मजदूर बने सिंह का परिवार कच्चे घर में रहता है। घर की छत पर सीमेंट की चादर पड़ी हुई है। आंधी की वजह से सीमेंट की चादर उड़ गई। चादर उड़कर करीब 50 मीटर दूरी खेत में जा गिरी। उधर, छत की टिनशेड उड़ने से बारिश का पानी घर में चला गया। जिसमें गेहूं और जरूरी सामान खराब हो गया। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है। यहीं हाल नौगांवा सादात और अमरोहा क्षेत्र का रहा। आंधी के बाद तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। थोड़ी देर में इन्वर्टर जवाब दे गए, उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
- बृहस्पतिवार को आई आंधी में कई जगह पेड़ गिरने से तार और खंभे टूट गए हैं। अधिकारी-कर्मचारी तार-खंभों को ठीक करने में जुटे हैं। तार-खंभे टूटने से लाखों रुपये को नुकसान भी हुआ है।
- सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता, बिजली
तेज हवा में उड़ी धूल ने बढ़ाई परेशानी
अमरोहा। अप्रैल की शुरुआत से ही भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। तापमान 41 डिग्री के पार तक पहुंच गया है। लेकिन, बृहस्पतिवार दोपहर बारिश होने पर लोगों को गर्मी से निजात मिली। करीब 15 मिनट तक हसनपुर, गजरौला, नौगांवा सादात और अमरोहा इलाके में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से शहर में कई जगह जलभराव हो गया। कृषि उपनिदेशक रामप्रवेश ने बताया कि आने वाले दिनों में घने बादल छाए रहने की उम्मीद है। इससे अधिकतम तापमान में कुछ कमी आ सकती है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि 13 किमी की रफ्तार से ठंडी हवा चली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed