{"_id":"681d1514372dad735c021ff9","slug":"an-innocent-child-fell-from-a-tractor-trolley-loaded-with-sand-and-died-after-the-wheel-came-off-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-139583-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली से गिरा मासूम, पहिया उतरने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली से गिरा मासूम, पहिया उतरने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 09 May 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
बुरावली (अमरोहा)। गांव गंगवार में रेत से लदी ट्राॅली पर बैठा जुनैद (10) झटका लगने से नीचे गिर गया। ऊपर से ट्रॉली का पहिया उतरने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हालांकि, बाद में बिना कार्रवाई के ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
रहरा थानाक्षेत्र के गांव गंगवार में जमशेद का परिवार रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास अवैध खनन हो रहा है। जमशेद ने बताया कि बुधवार शाम उनका दस वर्षीय बेटा जुनैद खेत से लौट रहा था। इस बीच एक अवैध खनन में शामिल रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली भी गांव की ओर आ रही थी।
जुनैद घर आने के लिए ट्रॉली के ऊपर बैठ गए। रास्ते में झटका लगने से जुनैद ट्रॉली से गिर गया और उसके ऊपर से ट्रॉली का पहिया उतर गया, जिससे बालक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
दोनों पक्षों में हुई बातचीत के बाद समझौता हो गया। इसके बाद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक चार बहन भाइयों में छोटा था। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
रहरा थानाक्षेत्र के गांव गंगवार में जमशेद का परिवार रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास अवैध खनन हो रहा है। जमशेद ने बताया कि बुधवार शाम उनका दस वर्षीय बेटा जुनैद खेत से लौट रहा था। इस बीच एक अवैध खनन में शामिल रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राॅली भी गांव की ओर आ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुनैद घर आने के लिए ट्रॉली के ऊपर बैठ गए। रास्ते में झटका लगने से जुनैद ट्रॉली से गिर गया और उसके ऊपर से ट्रॉली का पहिया उतर गया, जिससे बालक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
दोनों पक्षों में हुई बातचीत के बाद समझौता हो गया। इसके बाद बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक चार बहन भाइयों में छोटा था। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।