{"_id":"681d1527e91b62852a0e3b4d","slug":"accused-of-demanding-rs-10-lakh-in-lieu-of-construction-of-colony-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-139529-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कॉलोनी के निर्माण के एवज में 10 लाख मांगने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कॉलोनी के निर्माण के एवज में 10 लाख मांगने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 09 May 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
अमरोहा। कॉलोनी का निर्माण के बदले दस लाख रुपये मांगने के आरोप में मेरठ के रहने वाले बृजेश चौधरी ने अमरोहा निवासी संजीव माहेश्वरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मेरठ जिले के शास्त्री नगर निवासी बृजेश चौधरी स्काई ड्रोन डेवलपर्स कंपनी के नाम से एक काॅलोनी विकसित कर रहे हैं। जिसका निर्माण चल रहा है। आरोप है कि अमरोहा के मोहल्ला मंडी चौक निवासी संजीव माहेश्वरी साथियों के साथ आकर कॉलोनी निर्माण में बाधा उत्पन्न करते हैं। दस लाख रुपये की मांग की जाती है। जमीन से नक्शा दुरुस्ती के लिए एक प्रकरण एडीएम न्यायिक के न्यायालय में विचाराधीन है।
आरोप है कि संजीव ने अवैध वसूली करने के इरादे से कोर्ट को गुमराह करते हुए एक झूठा व फर्जी प्रार्थनापत्र तैयार करके कोर्ट में प्रेषित किया है। इसमें संजीव ने खुद को प्लाॅटिंग वाली जमीन के मेड़ मिलन सहखातेदार बताया है। जबकि, उनका प्लॉटिंग के आसपास की जमीन से कोई लेनादेना नहीं है। आरोप है कि 26 मार्च को बृजेश चौधरी साथी रिंकू के साथ किसी काम से कलक्ट्रेट आए थे। कलक्ट्रेट के बाहर निकले तभी संजीव व उसके साथियों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। दस लाख रुपये देने तक कॉलोनी का निर्माण कार्य नहीं होने देने की धमकी दी। मामले में बृजेश चौधरी ने शिकायत पुलिस से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा उन्होंने कोर्ट की शरण ली। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में संजीव माहेश्वरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मेरठ जिले के शास्त्री नगर निवासी बृजेश चौधरी स्काई ड्रोन डेवलपर्स कंपनी के नाम से एक काॅलोनी विकसित कर रहे हैं। जिसका निर्माण चल रहा है। आरोप है कि अमरोहा के मोहल्ला मंडी चौक निवासी संजीव माहेश्वरी साथियों के साथ आकर कॉलोनी निर्माण में बाधा उत्पन्न करते हैं। दस लाख रुपये की मांग की जाती है। जमीन से नक्शा दुरुस्ती के लिए एक प्रकरण एडीएम न्यायिक के न्यायालय में विचाराधीन है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि संजीव ने अवैध वसूली करने के इरादे से कोर्ट को गुमराह करते हुए एक झूठा व फर्जी प्रार्थनापत्र तैयार करके कोर्ट में प्रेषित किया है। इसमें संजीव ने खुद को प्लाॅटिंग वाली जमीन के मेड़ मिलन सहखातेदार बताया है। जबकि, उनका प्लॉटिंग के आसपास की जमीन से कोई लेनादेना नहीं है। आरोप है कि 26 मार्च को बृजेश चौधरी साथी रिंकू के साथ किसी काम से कलक्ट्रेट आए थे। कलक्ट्रेट के बाहर निकले तभी संजीव व उसके साथियों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। दस लाख रुपये देने तक कॉलोनी का निर्माण कार्य नहीं होने देने की धमकी दी। मामले में बृजेश चौधरी ने शिकायत पुलिस से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा उन्होंने कोर्ट की शरण ली। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में संजीव माहेश्वरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।