{"_id":"681d141fbbdf2c19f508e020","slug":"cash-and-jewellery-stolen-by-breaking-the-locks-of-the-doctors-residence-in-chc-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-139577-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: सीएचसी में चिकित्सक के आवास के ताले तोड़कर नकदी-आभूषण चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: सीएचसी में चिकित्सक के आवास के ताले तोड़कर नकदी-आभूषण चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 09 May 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
रहरा (अमरोहा)।
सीएचसी परिसर में बने चिकित्सक के सरकारी आवास के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर लिए गए। इसके अलावा थाना क्षेत्र में दो अलग स्थानों पर ही चोरी की वारदात हुई। पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सीएचसी रहरा में डॉ. विक्रम सिंह की तैनाती है। वह परिवार के साथ सीएचसी के आवासीय भवन में एएनएम पत्नी नीरज के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर में चिकित्सक ड्यूटी करने चले गए और पत्नी भी ड्यूटी पर चली गईं। घर पर कोई नहीं था। ताला लगा हुआ था। दोपहर बाद जब घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। डॉक्टर के मुताबिक घर से करीब एक लाख रुपये व आठ लाख के आभूषण चोरी हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
उधर, रहरा थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्यामगढ़ी के प्रधानाध्यापक अजय मान ने पुलिस को तहरीर दी। बताया बृहस्पतिवार सुबह वह विद्यालय पहुंचे तो रसोई का ताला टूटा था, जिसमें से गैस सिलेंडर, भगोने, बर्तन व 50 किलो गेहूं व 70 किलो चावल व अन्य सामान गायब मिला। उधर, रहरा क्षेत्र के गांव चचौरा निवासी छत्रपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 मई को बेटी की शादी है। घर में शादी के लिए आभूषण व नकदी रखे थे। बुधवार रात को चोरों ने घर में दाखिल होकर कमरे के अंदर संदूक का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि हसनपुर के सिहाली जागीर और रहरा में तीन स्थानों पर हुई चोरी के मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
सिहाली जागीर में नर्सरी से चार हजार पौधे चोरी
हसनपुर। गांव सिहाली जागीर में रूस्तम अली की नर्सरी है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह मई की रात को नर्सरी से करौजिया प्रजाति के 4000 के पौधे चोरी हो गए। चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सीएचसी परिसर में बने चिकित्सक के सरकारी आवास के ताले तोड़कर नकदी व आभूषण चोरी कर लिए गए। इसके अलावा थाना क्षेत्र में दो अलग स्थानों पर ही चोरी की वारदात हुई। पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सीएचसी रहरा में डॉ. विक्रम सिंह की तैनाती है। वह परिवार के साथ सीएचसी के आवासीय भवन में एएनएम पत्नी नीरज के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर में चिकित्सक ड्यूटी करने चले गए और पत्नी भी ड्यूटी पर चली गईं। घर पर कोई नहीं था। ताला लगा हुआ था। दोपहर बाद जब घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। डॉक्टर के मुताबिक घर से करीब एक लाख रुपये व आठ लाख के आभूषण चोरी हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, रहरा थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्यामगढ़ी के प्रधानाध्यापक अजय मान ने पुलिस को तहरीर दी। बताया बृहस्पतिवार सुबह वह विद्यालय पहुंचे तो रसोई का ताला टूटा था, जिसमें से गैस सिलेंडर, भगोने, बर्तन व 50 किलो गेहूं व 70 किलो चावल व अन्य सामान गायब मिला। उधर, रहरा क्षेत्र के गांव चचौरा निवासी छत्रपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 मई को बेटी की शादी है। घर में शादी के लिए आभूषण व नकदी रखे थे। बुधवार रात को चोरों ने घर में दाखिल होकर कमरे के अंदर संदूक का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि हसनपुर के सिहाली जागीर और रहरा में तीन स्थानों पर हुई चोरी के मामले की जांच कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
सिहाली जागीर में नर्सरी से चार हजार पौधे चोरी
हसनपुर। गांव सिहाली जागीर में रूस्तम अली की नर्सरी है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छह मई की रात को नर्सरी से करौजिया प्रजाति के 4000 के पौधे चोरी हो गए। चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।