{"_id":"69765c9fcfccaf0cf50ae983","slug":"abbas-xi-defeated-dimension-by-107-runs-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156295-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अब्बास इलेवन ने डायमेंशन को 107 रनों से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अब्बास इलेवन ने डायमेंशन को 107 रनों से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। नोएडा के सेक्टर 127 पायनियर क्रिकेट मैदान में चल रहे अमरोहा फाउंडेशन प्रेजेंट शाह विलायत कप प्रतियोगिता में रविवार को डायमेंशन और अब्बास इलेवन के बीच मैच खेला गया। सेंटी गुप्ता की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत अब्बास 107 रनों से जीत गया। डायमेंशन की पूरी टीम लक्ष्य मुकाबले आधे से कम रनों पर सिमट गई। अब्बास इलेवन के सेंटी गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बल्लेबाज चुना गया। जबकि डायमेंशन के अजहर अब्बासी को बेस्ट बॉलर का खिताब मिला।
रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्बास इलेवन की टीम ने 20 ओवरों ने सात विकेट खोकर 211 रन बनाए। अपनी टीम के लिए सेंटी गुप्ता ने 24 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौकों की मदद से 70 रन की धमाकेदार पारी खेली। जबकि मोहम्मद आरिफ ने 44 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने भी दो छक्के और छह चौके मारे। इसी तरह सलीम खान ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए तो वहीं अब्बास हैदर ने पांच गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया। डायमेंशन के लिए अजहर अब्बास ने चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि शाहनवाज ने चार ओवरों में 30 देकर दो विकेट चटकाए तो वहीं फरजान नकवी ने चार ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी डायमेंशन पूरी की टीम 15 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपनी टीम के लिए अजीम ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 53 रन बटोरे। जबकि लारीब ने 16 गेंदों में 12 रन और फरजान नकवी ने 10 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया। अब्बास इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहजेब ने तीन ओवरों में 13 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं रोशन ने एक ओवर में पांच रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि सेंटी गुप्ता और मुकर्रम पाशा और अब्बास हैदर ने एक-एक विकेट चटकाए।
टूर्नामेंट आयोजकों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मालूम रहे कि यह टूर्नामेंट भले ही नोएडा के मैदान में हो रहा है लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें और खिलाड़ी अमरोहा के हैं। संवाद
Trending Videos
रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्बास इलेवन की टीम ने 20 ओवरों ने सात विकेट खोकर 211 रन बनाए। अपनी टीम के लिए सेंटी गुप्ता ने 24 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौकों की मदद से 70 रन की धमाकेदार पारी खेली। जबकि मोहम्मद आरिफ ने 44 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने भी दो छक्के और छह चौके मारे। इसी तरह सलीम खान ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए तो वहीं अब्बास हैदर ने पांच गेंदों में 12 रनों का योगदान दिया। डायमेंशन के लिए अजहर अब्बास ने चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट झटके। जबकि शाहनवाज ने चार ओवरों में 30 देकर दो विकेट चटकाए तो वहीं फरजान नकवी ने चार ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी डायमेंशन पूरी की टीम 15 ओवरों में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपनी टीम के लिए अजीम ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 53 रन बटोरे। जबकि लारीब ने 16 गेंदों में 12 रन और फरजान नकवी ने 10 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया। अब्बास इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहजेब ने तीन ओवरों में 13 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं रोशन ने एक ओवर में पांच रन देकर दो विकेट चटकाए। जबकि सेंटी गुप्ता और मुकर्रम पाशा और अब्बास हैदर ने एक-एक विकेट चटकाए।
टूर्नामेंट आयोजकों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मालूम रहे कि यह टूर्नामेंट भले ही नोएडा के मैदान में हो रहा है लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें और खिलाड़ी अमरोहा के हैं। संवाद
