{"_id":"69765da250d207b2eb0389a2","slug":"today-the-tricolor-flag-will-fly-proudly-and-patriotic-songs-will-resound-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156290-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: आज शान से लहराएगा तिरंगा, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: आज शान से लहराएगा तिरंगा, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। सोमवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साह है। बाजारों में तिरंगा, टी-शर्ट, बिल्ला आदि सामान की बिक्री में तेजी रही। बच्चे जहां छोटे तिरंगे पसंद कर रहे हैं, वहीं प्रतिष्ठानों पर फहराने के लिए लोग बड़े-बड़े झंडे भी खरीद रहे हैं। सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों से लेकर सामाजिक संगठनों, निजी प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस की तैयारी चल रही है।
देशभर में आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी। इसको लेकर स्कूल-कॉलेज व सरकारी कार्यालयों में चल रही तैयारियों को एक दिन पहले अंतिम रूप प्रदान किया गया। युवाओं व बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में छोटे से बड़े राष्ट्रीय ध्वज के अलावा तिरंगा झंडा से मिलते जुलते दुपट्टा, झालर, तिरंगा पगड़ी, टोपी, चेहरा, हैंड बैंड, फूल ब्रॉज आदि पांच दर्जन से अधिक सामान बाजार में उपलब्ध रहे। इससे की गणतंत्र दिवस के पर्व को खुशी और उत्साह पूर्व मनाया जा सकें।
शहर में कई प्रमुख स्थानों को पालिका की और से आकर्षक रूप से सजाया गया है। सरकारी भवनों को रंगाई-रंगाई पुताई कर नया रूप दिया गया है। बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सरकारी भवनों को सजाया गया। स्कूल-कॉलेजों में गणतंत्र दिवस पर होने वाले देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया। गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर सब जगह खासा उत्साह देखा गया।
Trending Videos
देशभर में आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी। इसको लेकर स्कूल-कॉलेज व सरकारी कार्यालयों में चल रही तैयारियों को एक दिन पहले अंतिम रूप प्रदान किया गया। युवाओं व बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में छोटे से बड़े राष्ट्रीय ध्वज के अलावा तिरंगा झंडा से मिलते जुलते दुपट्टा, झालर, तिरंगा पगड़ी, टोपी, चेहरा, हैंड बैंड, फूल ब्रॉज आदि पांच दर्जन से अधिक सामान बाजार में उपलब्ध रहे। इससे की गणतंत्र दिवस के पर्व को खुशी और उत्साह पूर्व मनाया जा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में कई प्रमुख स्थानों को पालिका की और से आकर्षक रूप से सजाया गया है। सरकारी भवनों को रंगाई-रंगाई पुताई कर नया रूप दिया गया है। बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सरकारी भवनों को सजाया गया। स्कूल-कॉलेजों में गणतंत्र दिवस पर होने वाले देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर बच्चों ने पूर्वाभ्यास किया। गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर सब जगह खासा उत्साह देखा गया।
