{"_id":"69765dc8cb572de1e90d8730","slug":"police-on-high-alert-checking-being-conducted-at-various-locations-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156293-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अलर्ट मोड में पुलिस, जगह-जगह चेकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अलर्ट मोड में पुलिस, जगह-जगह चेकिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अमरोहा पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अमित कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस और एलआईयू की टीम ने होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड व अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया।
सुरक्षा के लिहाजा से जिले को एक सुपर जोन, चार जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। जबकि, पुलिस चौकी वार 45 सब सेक्टर बनाए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिले में रुके बाहरियों और संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है। ऐसे लोगों पर खुफिया तंत्र की निगाहें टिकी हैं।
एसपी का फरमान मिलते ही रविवार की शाम सीओ अभिषेक यादव और इंस्पेक्टर पंकज तोमर के नेतृत्व में शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों की चेकिंग के साथ ही सार्वजनिक स्थल भी चेक किए। देहात थाना पुलिस रोडवेज बस स्टैंड पहुंची, यहां बसों की चेकिंग के साथ ही मुसाफिरों के बैग आदि देखे। इसके अलावा शहर के प्रमुख होटलों पर भी पुलिस ने छापा मारा। कई वाहन चालकों का चालान भी हुआ। संवाद
Trending Videos
सुरक्षा के लिहाजा से जिले को एक सुपर जोन, चार जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। जबकि, पुलिस चौकी वार 45 सब सेक्टर बनाए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर जिले के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिले में रुके बाहरियों और संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है। ऐसे लोगों पर खुफिया तंत्र की निगाहें टिकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी का फरमान मिलते ही रविवार की शाम सीओ अभिषेक यादव और इंस्पेक्टर पंकज तोमर के नेतृत्व में शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों की चेकिंग के साथ ही सार्वजनिक स्थल भी चेक किए। देहात थाना पुलिस रोडवेज बस स्टैंड पहुंची, यहां बसों की चेकिंग के साथ ही मुसाफिरों के बैग आदि देखे। इसके अलावा शहर के प्रमुख होटलों पर भी पुलिस ने छापा मारा। कई वाहन चालकों का चालान भी हुआ। संवाद
