{"_id":"6592a938217e4317610bf7fa","slug":"amroha-bku-burnt-sugarcane-holi-protest-against-not-declaring-rate-asked-get-rid-stray-animals-2024-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: रेट घोषित नहीं करने के विरोध में भाकियू ने जलाई गन्ने की होली, छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने को कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: रेट घोषित नहीं करने के विरोध में भाकियू ने जलाई गन्ने की होली, छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने को कहा
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा
Updated Mon, 01 Jan 2024 05:30 PM IST
सार
किसानों ने कहा कि सरकार ने दो माह बीतने के बाद भी गन्ने के रेट घोषित नहीं किए हैं। उन्होंने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की भी मांग की। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा।
विज्ञापन
अमरोहा के मंडी धनौरा में धरना देते किसान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने रेट घोषित नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को तहसील कार्यालय के बाहर गन्ने की होली जलाई। कार्यकर्ताओं ने करीब 15 मिनट तक गजरौला-चांदपुर मार्ग पर जाम भी लगाया। भाकियू ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में साैंपा। ज्ञापन में अन्य फसलों की भांति आलू की खरीद किए जाने की मांग की गई है।
Trending Videos
भाकियू अराजनैतिक की पंचायत सोमवार को ब्लॉक परिसर में आयोजित की गई। राष्ट्रीय महासचिव उम्मेद सिंह ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चालू पेराई सत्र को दो माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक गन्ने का रेट घोषित नहीं किया है। उन्होंने सरकार से गन्ने का रेट 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत में छुट्टा पशुओं को पकड़े जाने की मांग की गई। किसान नेताओं का कहना था कि छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। भाकियू द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में दिया गया। ज्ञापन में आलू की सरकारी खरीद करने व जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने की मांग की गई है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय के बाहर गन्ने की होली जलाई और विरोध स्वरूप 15 मिनट तक सड़क जाम की। इस मौके पर बिजेंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, मदन सिंह, निरंजन सिंह, संजीव कुमार, साहब सिंह, असलम चौधरी, कमलवीर सिंह, किशनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।