{"_id":"691f8334be7eaec6ac0bca94","slug":"took-tractor-on-contract-threatened-when-asked-for-dues-report-filed-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-151904-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अनुबंध पर लिया ट्रैक्टर, बकाया मांगा तो दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अनुबंध पर लिया ट्रैक्टर, बकाया मांगा तो दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डिडौली। फाइनेंस पर लिए गए ट्रैक्टर को सहारनपुर के युवक ने पहले अनुबंध पर लिया। बाद में न तो बकाया पैसे दिए और न ही किस्त जमा की। तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
यह मामला कोतवाली डिडौली क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी का है। गांव निवासी बाबू खान ने फाइनेंस पर ट्रक खरीदा था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बाबू खान ने सहारनपुर जनपद के गांव कैलाशपुर निवासी सुलेमान से अनुबंध कर लिया था। सुलेमान ने ढाई लाख रुपये नगद देकर ट्रक को ले लिया तथा बकाया एक लाख रुपये बाद में देने का वादा कर लिया।
फाइनेंस की सारी किस्त भी समय से अदा करने का भी अनुबंध किया था। आरोप है कि सुलेमान ने न तो बकाया एक लाख रुपये लौटाए तथा न ही किस्त जमा की। जब बाबू खान व उनके बेटे फरदीन ने तकादा किया तो सुलेमान ने पैसे व ट्रक लौटाने से इंकार कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित फरदीन ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी सुलेमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Trending Videos
यह मामला कोतवाली डिडौली क्षेत्र के गांव नीलीखेड़ी का है। गांव निवासी बाबू खान ने फाइनेंस पर ट्रक खरीदा था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बाबू खान ने सहारनपुर जनपद के गांव कैलाशपुर निवासी सुलेमान से अनुबंध कर लिया था। सुलेमान ने ढाई लाख रुपये नगद देकर ट्रक को ले लिया तथा बकाया एक लाख रुपये बाद में देने का वादा कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनेंस की सारी किस्त भी समय से अदा करने का भी अनुबंध किया था। आरोप है कि सुलेमान ने न तो बकाया एक लाख रुपये लौटाए तथा न ही किस्त जमा की। जब बाबू खान व उनके बेटे फरदीन ने तकादा किया तो सुलेमान ने पैसे व ट्रक लौटाने से इंकार कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित फरदीन ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि आरोपी सुलेमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।