{"_id":"691f8374232506c99a0deac6","slug":"asmita-womens-athletics-league-will-be-organised-today-at-the-sports-stadium-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-151897-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। युवा व खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से प्रायोजित व भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वाधान में शुक्रवार को अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन होगा। यह लीग दो आयु वर्गों में आयोजित होगी। प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा में किया जाएगा।
जनपद एथलेटिक्स संघ के महासचिव प्रभाष चंद्र त्यागी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सभी खेल क्षेत्रों में बढ़ावा देना और उन्हें खेलने के लिए प्रेरित करना है। लीग के तहत अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग में खेलों का आयोजन किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग में ट्रिएथलॉन ए, ट्रिएथलॉन बी और ट्रिएथलॉन सी एवं किड्स जेवलिन इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
ट्रिएथलॉन ए में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, ट्रिएथलॉन बी में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, शॉटपुट, ट्रिएथलॉन सी में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, 600 मीटर दौड़ कराई जाएगी। 16 वर्ष आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, ऊंचीकूद, लंबीकूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो इवेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंडर-14 वर्ग में 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 तथा अंडर-16 में 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच जन्मी लड़कियां ही प्रतिभाग कर सकती हैं।
Trending Videos
जनपद एथलेटिक्स संघ के महासचिव प्रभाष चंद्र त्यागी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेटियों को सभी खेल क्षेत्रों में बढ़ावा देना और उन्हें खेलने के लिए प्रेरित करना है। लीग के तहत अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग में खेलों का आयोजन किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग में ट्रिएथलॉन ए, ट्रिएथलॉन बी और ट्रिएथलॉन सी एवं किड्स जेवलिन इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रिएथलॉन ए में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, ट्रिएथलॉन बी में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, शॉटपुट, ट्रिएथलॉन सी में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, 600 मीटर दौड़ कराई जाएगी। 16 वर्ष आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, ऊंचीकूद, लंबीकूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो इवेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंडर-14 वर्ग में 21 दिसंबर 2011 से 20 दिसंबर 2013 तथा अंडर-16 में 21 दिसंबर 2009 से 20 दिसंबर 2011 के बीच जन्मी लड़कियां ही प्रतिभाग कर सकती हैं।