अमरोहा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी मौलाना हबीब हैदर आब्दी ने दरगाह हजरत सैयद हुसैन शाह शरफुद्दीन पर पहुंच कर चादरपोशी की। देश में अमन-चैन, भाईचारे और समृद्धि की कामना की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौलाना हबीब हैदर आब्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कहा कि केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं सभी समुदायों के लिए हैं। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि वह राष्ट्रनिर्माण की इस यात्रा में सक्रिय भागीदारी करें, प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें और भाजपा से जुड़कर देश के विकास में अपना योगदान दें।
इस दौरान बाकर रजा, मुजफ्फर अली खान, जावेद हैदर, जाफर सादिक, अली हैदर शन्नू ,अली रजा, हकीम सैयद हुसैन, हकीम सोहेल, आसिफ रजा हुसैन, आशी आबिदी आदि मौजूद रहे।