{"_id":"6946f40923ee10e9ce0579ea","slug":"monu-masood-club-beat-shamli-club-by-five-wickets-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-153822-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: मोनू मसूद क्लब ने शामली क्लब को पांच विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: मोनू मसूद क्लब ने शामली क्लब को पांच विकेट से हराया
विज्ञापन
जस्सी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि। स्रोत आयोजक
विज्ञापन
अमरोहा। मिनी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सातवां मैच शामली क्रिकेट क्लब शामली और मोनू मसूद क्रिकेट क्लब अमरोहा के बीच खेला गया। इसे मोनू मसूद क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जस्सी को दिया गया।
मास्टर भूरे खान एंड शेरू परवेज मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शामली क्रिकेट क्लब मात्र 25.5 ओवर्स में 125 रनों पर ऑल आउट हो गई। शामली क्रिकेट क्लब की तरफ से शिव पवार ने 55 और अवनीश ने 23 रनों का योगदान दिया। मोनू मसूद क्रिकेट क्लब की तरफ से जस्सी ने चार और अरबाज ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोनू मसूद क्रिकेट क्लब ने मात्र 15.5 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 128 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोनू मसूद क्लब की तरफ से एंडी ने 46 और रोहन राठी ने 27 रनों का योगदान दिया। शामली क्रिकेट क्लब की तरफ से अमर, निगम और नमन ने एक-एक विकेट लिया। यह मैच मोनू मसूद क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट से यह मैच जीत लिया।
शानदार गेंदबाजी करने के लिए जस्सी को सर्विसेज की तरफ से रणजी ट्रॉफी प्लेयर आसिफ खान, बॉबी नवाब और मुजीब पाशा ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंपायर सतेंद्र सिंह और जमाल पाशा रहे जबकि स्कोरिंग राहुल गुप्ता एवं सदाकत ने की। कमेंटरी शमशाद अल्वी ने की। इस दौरान रिजवान पाशा, इमरान पाशा, नजम अली, परवेज पाशा, शहजाद फारूक, सिकंदर अली, नदीम बादशाह, अकरम अंसारी, सैंडी गुप्ता, मोहम्मद नूर, बॉबी पाशा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मास्टर भूरे खान एंड शेरू परवेज मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शामली क्रिकेट क्लब मात्र 25.5 ओवर्स में 125 रनों पर ऑल आउट हो गई। शामली क्रिकेट क्लब की तरफ से शिव पवार ने 55 और अवनीश ने 23 रनों का योगदान दिया। मोनू मसूद क्रिकेट क्लब की तरफ से जस्सी ने चार और अरबाज ने तीन विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोनू मसूद क्रिकेट क्लब ने मात्र 15.5 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 128 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मोनू मसूद क्लब की तरफ से एंडी ने 46 और रोहन राठी ने 27 रनों का योगदान दिया। शामली क्रिकेट क्लब की तरफ से अमर, निगम और नमन ने एक-एक विकेट लिया। यह मैच मोनू मसूद क्रिकेट क्लब ने पांच विकेट से यह मैच जीत लिया।
शानदार गेंदबाजी करने के लिए जस्सी को सर्विसेज की तरफ से रणजी ट्रॉफी प्लेयर आसिफ खान, बॉबी नवाब और मुजीब पाशा ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अंपायर सतेंद्र सिंह और जमाल पाशा रहे जबकि स्कोरिंग राहुल गुप्ता एवं सदाकत ने की। कमेंटरी शमशाद अल्वी ने की। इस दौरान रिजवान पाशा, इमरान पाशा, नजम अली, परवेज पाशा, शहजाद फारूक, सिकंदर अली, नदीम बादशाह, अकरम अंसारी, सैंडी गुप्ता, मोहम्मद नूर, बॉबी पाशा आदि मौजूद रहे।
