{"_id":"657b07d089759282eb08e6e6","slug":"bowler-mohammed-shami-will-receive-arjun-award-mother-said-a-matter-of-pride-for-everyone-2023-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohammed Shami: गेंदबाज शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, खुशी से उछले गांव वाले..मां बोलीं- सभी के लिए गर्व की बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohammed Shami: गेंदबाज शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, खुशी से उछले गांव वाले..मां बोलीं- सभी के लिए गर्व की बात
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 14 Dec 2023 07:19 PM IST
विज्ञापन
सार
मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा के बाद उनके गांव सहसपुर अली नगर में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। उनके परिजनों ने खुशी का इजहार करते हुए गांव वालों को मिठाई बांटकर खुशी जताई। शमी को बधाई देने के लिए लोग उनके फार्म हाउस में पहुंच रहे हैं।

मोहम्मद शमी
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
विश्व कप में अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 24 विकेट लेने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश अर्जुन अवार्ड के लिए की गई है। जिसके बाद मोहम्मद शमी के गांव वाले खुशी के मारे उछल पड़े। परिजनों की खुशी भी चार गुनी हो गई। शमी के प्रशंसकों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
विज्ञापन
Trending Videos
एक बार फिर मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने विश्व कप के 7 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाए। शमी भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व कप में हिरो बने मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने विकास की घोषणा की थी।18 नवंबर को वह अमरोहा में मौजूद रहे थे।
इस दौरान उनके निर्देश पर सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी कुछ अन्य अधिकारियों के साथ शमी के गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचे थे। उन्होंने मिनी स्टेडियम बनाने के लिए सोलह बीघा जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। इन दिनों मोहम्मद शमी अमरोहा में रुके हुए हैं।
उनके फार्म हाउस पर मिलने वालों का तांता लगा रहता है। सात दिसंबर की रात प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने सहसपुर अलीनगर फार्म हाउस पर पहुंचकर मोहम्मद शमी से मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी को गले लगाया और मुबारकबाद दी।
दोनों ने एक साथ चाय पी और बाद में प्रभारी मंत्री वापस लौट गए। प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी के साथ खींची गई फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था। अब 26 खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय से अर्जुन अवार्ड के लिए की गई है।
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हबीब ने बताया कि मोहम्मद शमी पर हम सबको गर्व है। शमी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा ये हमारे लिए गर्व की बात है।