सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Conflict in Amroha Congress: Former MP Danish Ali and Sachin Chaudhary clash, take jibes at each other

अमरोहा कांग्रेस में रार: पूर्व सांसद दानिश अली और सचिन चौधरी में तकरार, एक-दूसरे पर कसा तंज, जानें पूरा मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 04:45 PM IST
सार

कांग्रेस नेता दानिश अली के पहचानने से इनकार किए जाने पर सचिन चौधरी ने वीडियो जारी कर पलटवार किया और खुद को पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता बताया। उन्होंने दानिश पर पार्टी में भ्रम फैलाने और फर्जी लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। दोनों के बीच चुनाव से अब तक तनातनी बनी हुई है। 

विज्ञापन
Conflict in Amroha Congress: Former MP Danish Ali and Sachin Chaudhary clash, take jibes at each other
कांग्रेस नेता दानिश अली और सचिन चाैधरी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी पद की दावेदारी से शुरू हुई कांग्रेस नेता सचिन चौधरी और पूर्व सांसद दानिश अली के बीच की तकरार अभी खत्म नहीं हुई है। पूर्व सांसद दानिश अली के द्वारा सचिन चौधरी को पहचानने से ही इनकार करने पर सचिन चौधरी ने पलटवार किया है।

Trending Videos


उन्होंने वीडियो वायरल करके खुद को कांग्रेस नेता बताया और उन्हें भी पार्टी हित में काम करने की नसीहत दी है। इसके अलावा सचिन चौधरी ने एक रील वायरल की है। जिसमें खंबे से बांधकर पिटने वाले अभिनेता के चेहरे पर दानिश अली और सवाल करने वाले अभिनेता के चेहरे पर सचिन चौधरी का चेहरा लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जबकि रील पर दिस टाइम सचिन चौधरी टू दानिश अली लिखा गया है। करीब दो महीने पहले पूर्व सांसद दानिश अली ने गढ़मुक्तेश्वर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें पत्रकारों के सवाल पर दानिश अली ने सचिन चौधरी को पहचानने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने स्पष्ट कहा था कि वह कौन है, हम तो जानते नहीं। मेरे यहां कोई पदाधिकारी नहीं है। हमारे यहां न तो प्रदेश की कमेटी है न जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष हैं। इस मामले में सचिन चौधरी ने भी एक वीडियो वायरल कर अपना पक्ष रखा है।

करीब 17 मिनट के वीडियो में सचिन चौधरी ने कहा कि दानिश मुझे नहीं जानते कोई बात नहीं। अगर आप मुझे नहीं जानते यह भी सोचने का विषय है। अगर आप जानकर भी अनजान बन रहे हैं तो यह भी सोचने का विषय है। मैं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का मेंबर हूं।

मैं कांग्रेस में जनरल सेक्रेटरी रहा हूं, मैं पार्लियामेंट का चुनाव भी लड़ा हूं। मेरी पत्नी ने भी विधानसभा चुनाव लड़ा है। आप पार्टी में लोकसभा चुनाव के दौरान आए हैं और हम पहले से कम कर रहे हैं। आपने मेरे ऊपर दो-तीन मुकदमे भी लगवा दिए हैं, चलो कोई बात नहीं।

हमारी लड़ाई सरकार से है आपसे नहीं। अभी तक दानिश अली कांग्रेस में मेंबर भी नहीं है। छह साल में तीन पार्टी बदल चुके हैं। दुश्मनी आप करिए आपका हक है, लेकिन हमारे लोगों को बरगलाइए मत। पूरे क्षेत्र को पता है कि आप जिला अध्यक्ष नहीं बनवा पाए।

आप कितनी ताकतवर हैं, सबको पता है। यदि आप यह चाह रहे हैं कि बड़े नेताओं का नाम लेकर किसी को डरा लेंगे तो ऐसा नहीं होगा। अपनी भाषा शैली में सुधार करिए, सम्मान देंगे सम्मान मिलेगा। दानिश अली नेता है ब्रोकर है या लाइजनर है, यह आपको डिसाइड करना पड़ेगा।

अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ना बंद करिए। जो चुनाव के समय हो गया वह अब नहीं होगा। वहीं पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि वीडियो दो महीने पुराना है। पत्रकारों ने मुझसे सवाल किए थे, जिस पर मैंने कहा था कि मैं इस नाम के व्यक्ति को नहीं जानता।

मैं इसे स्तर ही नहीं समझता। अगर हम हर किसी का जवाब देंगे तो कर ली राजनीति। जो चीटर है वह चीटर ही रहेगा। चीटर कभी नेता नहीं बन सकता है। आज की तारीख में वह पार्टी में कोई पदाधिकारी भी नहीं है। हमने संगठन से कुछ फर्जी लोगों की रुखसती कर दी है, इसलिए बौखला रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed