अमरोहा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मनरेगा बचाओ कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने रविवार को गांधी मूर्ति के पास एक दिवसीय सत्याग्रह किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा को बचाने के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।
नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा को निरस्त किया है, यह बेहद चिंताजनक है। यह कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं है। यह ऐतिहासिक अधिकार आधारित जन कानून को कमजोर करने की ओर जानबूझकर उठाया गया कदम है। इसमें ग्रामीण भारतीयों को काम मांगने का कानून अधिकार दिया गया था।
मनरेगा का नाम बदलना बीजेपी व आरएसएस की महात्मा गांधी के मूल्यों के प्रति लंबे समय से चली आ रहे विश्वास को दर्शाता है। इसे कांग्रेस पार्टी किसी भी की स्थिति में बर्दाश्त नहीं कर सकती। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुखराज सिंह, फैज आलम राइनी, शाहिद सिद्दीकी खेड़ी, हाजी खुर्शीद अनवर, अली इमाम रिजवी, सभासद यासिर अंसारी, मयंक गुर्जर, शमशाद अली सैफी आदि मौजूद रहे।
-----