{"_id":"69640775b0f7a2092306b413","slug":"the-second-suspect-in-the-murder-of-a-young-man-to-claim-insurance-money-has-been-arrested-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-155318-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: बीमा की रकम हड़पने के लिए युवक की हत्या करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: बीमा की रकम हड़पने के लिए युवक की हत्या करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। बीमा पॉलिसी की 88 लाख की राशि हड़पने के लिए युवक की हत्या कराने के मामले में दूसरे आरोपी सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उसे कोर्ट के द्वारा जेल भेजा जा चुका है।
वर्ष 2022 में दिल्ली के युवक की रहरा क्षेत्र में हत्या कर सड़क पर डाल दिया गया था, जिसे हादसे का रूप दिया जा सके। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर थाना रहरा पुलिस ने इस घटना की परतें खोलीं हैं। रहरा थाना अध्यक्ष अतवीर सिंह चौहान ने बताया कि संभल के धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमतनगर निवासी बाबू शादी बरात में जाने वाली रंगशाला का संचालक था।
वर्ष 2022 में उसकी रंगशाला में दिल्ली निवासी सलीम मजदूरी के लिए पहुंचा था। इसके बाद बाबू की मुलाकात प्रेम शंकर निवासी बायभूड़ थाना धनारी जनपद संभल, ओमप्रकाश निवासी भाग नगर उर्फ मनिहार नगला थाना धनारी जनपद संभल के साथ हुई थी।
इन लोगों ने वेदप्रकाश व कमल निवासी धनारी जनपद संभल और सुनील निवासी हीरोनी थाना रजपुरा जनपद संभल के साथ बीमा पॉलिसी की धनराशि हड़पने के लिए सलीम की हत्या की योजना बनाई।
थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपियों ने पहले सलीम के फर्जी दस्तावेज तैयार किए, जिसमें आधार कार्ड पर सलीम के पिता के नाम की जगह बाबू का नाम दर्ज कराया। जालसाजों ने सलीम के नाम पर अलग-अलग पांच बीमा कंपनियों से कुल 88 लाख रुपये का बीमा कराया। इन सभी पॉलिसियों में बाबू को नॉमिनी बनाया गया था। कुछ किस्तें जमा करने के बाद, योजनाबद्ध तरीके से 29 जुलाई 2022 को रहरा थाना क्षेत्र के गांव चन्दनपुर-छपना मार्ग पर सलीम की हत्या कर दी गई और इसे एक दुर्घटना के रूप में दर्शाने की कोशिश की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया था। अन्य वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी। थाना अध्यक्ष अतवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में वांछित सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
वर्ष 2022 में दिल्ली के युवक की रहरा क्षेत्र में हत्या कर सड़क पर डाल दिया गया था, जिसे हादसे का रूप दिया जा सके। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर थाना रहरा पुलिस ने इस घटना की परतें खोलीं हैं। रहरा थाना अध्यक्ष अतवीर सिंह चौहान ने बताया कि संभल के धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमतनगर निवासी बाबू शादी बरात में जाने वाली रंगशाला का संचालक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2022 में उसकी रंगशाला में दिल्ली निवासी सलीम मजदूरी के लिए पहुंचा था। इसके बाद बाबू की मुलाकात प्रेम शंकर निवासी बायभूड़ थाना धनारी जनपद संभल, ओमप्रकाश निवासी भाग नगर उर्फ मनिहार नगला थाना धनारी जनपद संभल के साथ हुई थी।
इन लोगों ने वेदप्रकाश व कमल निवासी धनारी जनपद संभल और सुनील निवासी हीरोनी थाना रजपुरा जनपद संभल के साथ बीमा पॉलिसी की धनराशि हड़पने के लिए सलीम की हत्या की योजना बनाई।
थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपियों ने पहले सलीम के फर्जी दस्तावेज तैयार किए, जिसमें आधार कार्ड पर सलीम के पिता के नाम की जगह बाबू का नाम दर्ज कराया। जालसाजों ने सलीम के नाम पर अलग-अलग पांच बीमा कंपनियों से कुल 88 लाख रुपये का बीमा कराया। इन सभी पॉलिसियों में बाबू को नॉमिनी बनाया गया था। कुछ किस्तें जमा करने के बाद, योजनाबद्ध तरीके से 29 जुलाई 2022 को रहरा थाना क्षेत्र के गांव चन्दनपुर-छपना मार्ग पर सलीम की हत्या कर दी गई और इसे एक दुर्घटना के रूप में दर्शाने की कोशिश की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमशंकर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया था। अन्य वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी। थाना अध्यक्ष अतवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में वांछित सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।