{"_id":"696407bb88275b9972096b33","slug":"sharan-and-harsh-have-been-selected-for-the-up-under-14-team-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-155321-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: शहरान व हर्ष का यूपी अंडर-14 टीम में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: शहरान व हर्ष का यूपी अंडर-14 टीम में चयन
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। जिले के तहसील अमरोहा के गांव मिलक गोसपुर निवासी मोहम्मद शहरान और शेखूपुरा निवासी हर्ष सिंह का यूपी अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन हुआ। दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद (डीएसए मुरादाबाद) में खुशी की लहर है।
राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में उत्तर प्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 15 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में उत्तराखंड के खिलाफ खेला जाएगा। इसमें दोनों खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस सफलता पर डीएसए मुरादाबाद के सचिव विजय गुप्ता ने मो. शहरान और हर्ष सिंह को बधाई देते हुए कहा कि संघर्ष और उनकी मेहनत का परिणाम है कि आज दोनों खिलाड़ियों ने मंडल का नाम रोशन किया है।
दोनों खिलाड़ी रुक्मणी क्रिकेट अकादमी में कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी और कोच मोहम्मद हसीन की देखरेख में रहकर अभ्यास करते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। कोच ने कहा कि मो. शहरान और हर्ष सिंह की कहानी जिले के सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि मेहनत और सही प्रशिक्षण से किसी भी स्तर तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
Trending Videos
राज सिंह डूंगरपुर ट्राफी में उत्तर प्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 15 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर में उत्तराखंड के खिलाफ खेला जाएगा। इसमें दोनों खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस सफलता पर डीएसए मुरादाबाद के सचिव विजय गुप्ता ने मो. शहरान और हर्ष सिंह को बधाई देते हुए कहा कि संघर्ष और उनकी मेहनत का परिणाम है कि आज दोनों खिलाड़ियों ने मंडल का नाम रोशन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों खिलाड़ी रुक्मणी क्रिकेट अकादमी में कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी और कोच मोहम्मद हसीन की देखरेख में रहकर अभ्यास करते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। कोच ने कहा कि मो. शहरान और हर्ष सिंह की कहानी जिले के सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि मेहनत और सही प्रशिक्षण से किसी भी स्तर तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है।