{"_id":"696407dba2c36303120bd957","slug":"up-board-pre-board-exams-will-begin-from-today-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-155283-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : आज से शुरू होंगी प्रीबोर्ड परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : आज से शुरू होंगी प्रीबोर्ड परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। बोर्ड की मुख्य परीक्षा से पहले आज से प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा गत वर्ष के रिजर्व प्रश्नपत्रों के आधार पर ही कराई जाएगी। परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर में शामिल होने वाले परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। आज पहली पाली में दोनों कक्षाओं की हिंदी की परीक्षा होगी।
यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। लेकिन इससे पहले परीक्षार्थियों को प्रीबोर्ड परीक्षा के जरिए तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने प्री बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 10 से एक बजे तक दूसरी पाली दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
12 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटर की सामान्य हिंदी, 13 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान व इंटर की लेखा शास्त्र व नागरिक शास्त्र की परीक्षा होगी। 15 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल के गणित व गृह विज्ञान तथा इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 16 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी व इंटर के वाणिज्य वर्ग की व्यवसाय अध्ययन, इतिहास व पाक शास्त्र की परीक्षा होगी।
17 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान व इंटर की जीव विज्ञान, गणित व गृह विज्ञान व दूसरी पाली में मनो विज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा होगी। 19 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की चित्रकला व रंजन कला तथा दूसरी पाली में अर्थ शास्त्र व कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान की परीक्षा होगी। 20 जनवरी को पहली में हाईस्कूल की संस्कृत, वाणिज्य, उर्दू व दूसरी पाली में इंटर की चित्रकला आलेखन, रंजन कला व भौतिक विज्ञान और सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने बताया कि परीक्षा का समयबद्ध आयोजन कराया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। परीक्षा नकलविहीन व पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित कराई जाएगी।
-- --
68 केंद्रों पर होगी बोर्ड की मुख्य परीक्षा
18 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए कुल 68 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 51277 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए शिक्षकों का डाटा भी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
-- -- -- -- -- --
Trending Videos
यूपी बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। लेकिन इससे पहले परीक्षार्थियों को प्रीबोर्ड परीक्षा के जरिए तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने प्री बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था। जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 10 से एक बजे तक दूसरी पाली दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटर की सामान्य हिंदी, 13 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान व इंटर की लेखा शास्त्र व नागरिक शास्त्र की परीक्षा होगी। 15 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल के गणित व गृह विज्ञान तथा इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। 16 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी व इंटर के वाणिज्य वर्ग की व्यवसाय अध्ययन, इतिहास व पाक शास्त्र की परीक्षा होगी।
17 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की विज्ञान व इंटर की जीव विज्ञान, गणित व गृह विज्ञान व दूसरी पाली में मनो विज्ञान, शिक्षा शास्त्र व तर्क शास्त्र की परीक्षा होगी। 19 जनवरी को पहली पाली में हाईस्कूल की चित्रकला व रंजन कला तथा दूसरी पाली में अर्थ शास्त्र व कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान की परीक्षा होगी। 20 जनवरी को पहली में हाईस्कूल की संस्कृत, वाणिज्य, उर्दू व दूसरी पाली में इंटर की चित्रकला आलेखन, रंजन कला व भौतिक विज्ञान और सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने बताया कि परीक्षा का समयबद्ध आयोजन कराया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। परीक्षा नकलविहीन व पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित कराई जाएगी।
68 केंद्रों पर होगी बोर्ड की मुख्य परीक्षा
18 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षा के लिए कुल 68 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 51277 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए शिक्षकों का डाटा भी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।