{"_id":"696148b3764602f591024193","slug":"dispute-over-stray-cattle-entering-farm-sticks-and-stones-were-used-three-injured-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-155194-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: खेत में छुट्टा पशु घुसने को लेकर विवाद, चले लाठी डंडे, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: खेत में छुट्टा पशु घुसने को लेकर विवाद, चले लाठी डंडे, तीन घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
हसनपुर। छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं पा रहा है। जहां एक तरफ छुट्टा पशु फसलों को उजाड़ रहे हैं, वहीं वह हादसों की वजह भी बन रहे हैं। लेकिन अब छुट्टा पशु बड़े-बड़े विवाद का कारण भी बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौली मिलक में बृहस्पतिवार की रात को देखने को मिला। जब एक खेत में घुसे छुट्टा पशु को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मामले में पुलिस चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौली मिलक में किसान राजेंद्र सिंह का परिवार रहता है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि एक छुट्टा गाय रोजाना घर के पास आकर बैठ जाती है। बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे छुट्टा पशु खेत में घुस गई। कुछ लोग को गाय को खेत से बाहर निकालने के बाद गाय लेकर घर पहुंचे और कहा कि यह तुम्हारी गाय है, तुम्ही ने छोड़ी है। किसान राजेंद्र ने कहा कि गाय छुट्टा है। उनका गाय से कोई मतलब नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। राजेंद्र सिंह के परिवार पर लाठी डंडों हमला कर दिया। जिसमें राजेंद्र, गजेंद्र और कोसिंद्र घायल हो गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घायल कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया। सीएचसी से गजेंद्र और कोसिंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में राजेंद्र की तहरीर के आधार पर गांव सिकरौली मिलक निवासी कोमल, नितिन, चंद्रभान, धर्मपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
-- -- -
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौली मिलक में किसान राजेंद्र सिंह का परिवार रहता है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि एक छुट्टा गाय रोजाना घर के पास आकर बैठ जाती है। बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे छुट्टा पशु खेत में घुस गई। कुछ लोग को गाय को खेत से बाहर निकालने के बाद गाय लेकर घर पहुंचे और कहा कि यह तुम्हारी गाय है, तुम्ही ने छोड़ी है। किसान राजेंद्र ने कहा कि गाय छुट्टा है। उनका गाय से कोई मतलब नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। राजेंद्र सिंह के परिवार पर लाठी डंडों हमला कर दिया। जिसमें राजेंद्र, गजेंद्र और कोसिंद्र घायल हो गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। घायल कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया। सीएचसी से गजेंद्र और कोसिंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में राजेंद्र की तहरीर के आधार पर गांव सिकरौली मिलक निवासी कोमल, नितिन, चंद्रभान, धर्मपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन