सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   The city was dug up and abandoned, causing problems for the people.

Amroha News: शहर को खोदकर छोड़ा, लोगों को हो रही है परेशानी

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:34 AM IST
विज्ञापन
The city was dug up and abandoned, causing problems for the people.
विज्ञापन
रामपुर। विकास के नाम पर शहर की फिजा बिगाड़ी जा रही है। पालिका और आरडीए ने विकास के नाम पर सड़क और फुटपाथ को कई जगह खोद दिया है। हद तो यह है कि स्ट्रीट लाइट सड़क किनारे नालियों में लगा दी है और पेड़ खोदकर फुटपाथ में लगा दिए हैं। कलेक्ट्रेट के पीछे जहां अधिकारी-जज रहते हैं। उस सड़क की भी हालत खराब है।
Trending Videos

अमर उजाला की टीम ने शनिवार को शहर की पड़ताल की। कलेक्ट्रेट से लेकर गांधी समाधि तक फुटपाथ खुदे पाए गए। पालिका ने टाइलों को उखाड़कर फुटपाथ में पौधे और ट्री गार्ड लगा दिए हैं। हद तो यह है कि सड़क किनारे बारिश में सड़क में आने वाले पानी को ले जाने वाली नाली में स्ट्रीट लाइटों के पेड़ लगा दिए हैं। बारिश में इससे सड़क पर पानी भरना तय है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उधर शाहबाद रोड पर सड़क किनारे डामर उखाड़कर पौधे लगाए हैं। कलेक्ट्रेट के पीछे जहां जज और अन्य अधिकारी रहते हैं। उस सड़क पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है। सड़क उखड़ी हुई है। जीएसटी ऑफिस के सामने कच्चा नाला गंदे पानी से भरा पड़ा है। आंबेडकर पार्क के पास गैस लाइन के लिए सड़क का फुटपाथ खोदा हुआ है। जर्जर फुटपाथ के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं।

स्वार रोड
इस रोड पर कोसी मंदिर से पहले की रोड पर फुटपाथ काफी अधिक जर्जर अवस्था में है। यहां पर काफी तेज रफ्तार से वाहन रोजाना गुजरते हैं। यहां पर इंटरलॉकिंग निकल चुकी है।
-----------
क्या कहते हैं लोग--
---
शहर में फुटपाथ लोगों के चलने के लिए है और इन फुटपाथ से शहर की रौनक भी रहती है, लेकिन लोग इधर-उधर वाहन चढ़ाकर इनको तोड़ रहे हैं। लोगों को चलने में काफी दिक्कत हो रही है।
-रवि
--------
कई इलाके ऐसे हैँ जहां पर फुटपाथ क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। शहर की सड़कों पर तो वाहन इतनी रफ्तार से निकलते हैं कि सड़क पर पैदल नहीं चल सकते, एक फुटपाथ थे तो उन पर अतिक्रमण से यह जर्जर हो चुके हैं।
रमेश पासी
------
फुटपाथ जगह-जगह टूटे हुए हैं। आम आदमी के चलने के लिए भी लोगों ने फुटपाथ नहीं छोड़े। कई बार दोपहिया वाहन चालक फुटपाथों पर टशन में चढ़ा देते हैं, जिससे यह फुटपाथ दब गए हैं।
-जमीर
------
कचहरी की तरफ से हर आम ओ खास निकलता है। यहां पर जितनी सफाई रहे उतनी ज्यादा है, लेकिन कचहरी के नजदीक ही लोगों ने फुटपाथ घेर लिए हैं, उन पर चाट-टिक्की बताशे के ठेले लगाकर अतिक्रमण फैला दिया है, जिससे फुटपाथ तो टूटेंगे ही।
-सुशील
-----------
वर्जन:---
फुटपाथों पर काम होना है। कई जगहों के फुटपाथों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही एक स्टीमेट तैयार कर इनकी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। कई विभागों ने अपने तार डालने के चलते फुटपाथों को खोदा गया है।
-दुर्गेश्वर त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी, रामपुर।
-------------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed