Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Amroha News
›
court clerk was beaten to death in front of his wife and children; dispute arose after car collided with motorcycle
{"_id":"6963b0ff9fb463052b00d82a","slug":"video-court-clerk-was-beaten-to-death-in-front-of-his-wife-and-children-dispute-arose-after-car-collided-with-motorcycle-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"कोर्ट क्लर्क की पत्नी-बच्चों के सामने पीटकर हत्या, कार से बाइक टकराने के बाद हुआ था विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोर्ट क्लर्क की पत्नी-बच्चों के सामने पीटकर हत्या, कार से बाइक टकराने के बाद हुआ था विवाद
कार ओवरटेक करते समय टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों में सिविल जज जूनियर डिवीजन की कोर्ट में तैनात क्लर्क राशिद हुसैन (38) की पीट- पीटकर हत्या कर दी। घटना के समय वह घर से मुरादाबाद रिश्तेदारी में जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए। परिजनों ने डिडौली कोतवाली पहुंचकर हंगामा भी किया। पुलिस के साथ एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक राशिद हुसैन अमरोहा नगर के मोहल्ला नल के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं। राशिद हुसैन वर्ष 2015 से जनपद न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन की (मुंसरिम) क्लर्क थे। परिजनों के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब तीन बजे राशिद हुसैन पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान व तीन बच्चों के साथ कार में सवार होकर मुरादाबाद के गांव पट्टी स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बंबूगढ़-जोया बाईपास पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही बाइक सवार दो युवकों ने गलत दिशा से कार को ओवरटेक किया। इस दौरान कार और बाइक की साइड लग गई। बस इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लेकिन, बाइक सवार युवकों ने अपने परिजन व दोस्तों को बुला लिया और कार का पीछा करते हुए डिडौली कोतवाली क्षेत्र में संभल चौराहा पर राशिद हुसैन की कार को रोक कर कार से उतार लिया और बेरहमी के साथ पिटाई कर दी। पत्नी और बच्चों के सामने ही आरोपियों ने राशिद अली को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।