{"_id":"6963bc1c55ae39d9300a704b","slug":"video-objective-of-the-rotary-club-is-to-serve-society-nitin-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज की सेवा करना: नितिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोटरी क्लब भरतियाग्राम के नव वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन अग्रवाल ने कहा रोटरी का उद्देश्य समाज की सेवा करना है। क्लब इसके लिए लगातार कार्य कर रहा है। इस दौरान नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
शनिवार रात हाईवे किनारे एक होटल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीओ मंडी धनौरा अंजलि कटारिया, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के यूनिट हेड एवं क्लब के प्रेसीडेंट देवेंद्र बंसल, जुबिलेंट इंग्रेविया के यूनिट हेड विनोद झा. निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित आदि ने दीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हापुड़ से आए कलाकारों ने मयूर नृत्य से मन मोह लिया।
गायक सुहैल ने फिल्मी गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। मिकीमाउस के वेशधारी कलाकार बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकर निकिता पूनिया ने किया। क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र बंसल ने छह माह की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस मौके पर सोनाली फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष एवं जिला उपभोक्ता फोरम में जज अंजू दीक्षित, रंजना झा, संजुल बंसल, सुशीला बंसल, नमन जैन, ईशा जैन, ममता पुनीत गुप्ता, अनुपम सिंह, क्लब के सेक्रेटरी विशाल गौरव, कोषाध्यक्ष डॉ.सैय्यद बिलाल, अर्पण गुप्ता, सुनील सिंह, पुनीत माहेश्वरी, डॉ. सुजिंदर फोगाट, अंशय कालरा, चंदन सिंह, आशु, बूंदी सिंह, नवनीत सिंह, राहुल आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।