Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Congress party held a fast in Hisar to protest against the changes made to the MNREGA law
{"_id":"69636aab4d954cc8b50e8090","slug":"video-congress-party-held-a-fast-in-hisar-to-protest-against-the-changes-made-to-the-mnrega-law-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"मनरेगा कानून में किए गए बदलाव के विरोध में हिसार में कांग्रेस ने किया उपवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनरेगा कानून में किए गए बदलाव के विरोध में हिसार में कांग्रेस ने किया उपवास
भाजपा सरकार की तरफ से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कानून में किए गए बदलावों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने रविवार को गांधी चौक पर सत्याग्रह एवं उपवास किया। इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस कानून में बदलाव से ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाले लोग पलायन को मजबूर होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद जयप्रकाश ने कहा कि सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर मनरेगा का नाम बदलकर महात्मा गांधी के सिद्धांतों, उनकी आत्मा व उनके संघर्ष को मिटाने व खत्म करने का प्रयास किया है। भाजपा की तरफ से लोकसभा में पास किए गए विकसित भारत रोजगार जी राम जी बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी यह भूख हड़ताल की है।
भाजपा ने मनरेगा को खत्म कर ग्रामीण आंचल को मिलने वाली गांरटी को खत्म करने का पहला कदम है। रोजगार की गारंटी खत्म होने से गांव में बसने वाले गरीब मजदूर व किसान भूखे मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे और इसके दूरगामी परिणाम होंगे कि ग्रामीण क्षेत्र में बसने वाले लोग पलायन करने पर मजबूर होंगे। जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाता, तब तक कांग्रेस पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला शहरी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि वर्ष 2006 में कांग्रेस सरकार के दौरान मनरेगा अधिनियम पास किया गया था। इस कानून के लागू होने से ग्रामीण मजदूरों को रोजगार का कानूनी अधिकार मिला और मजदूरी की गारंटी शुरू हुई।
मनरेगा कानून में बदलाव कर उसका नाम बदल दिया गया है, जो भाजपा की सोच और नीयत को दर्शाता है। इस अवसर आदमपुर विधायक चन्द्र प्रकाश, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, सुमन शर्मा, संतोष जून, पार्षद सत्यवान पान्नू आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।