{"_id":"681d0e11e1885abc7d027fc7","slug":"ganga-expressway-work-in-final-stage-vehicles-started-running-on-service-road-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-139546-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: गंगा एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण में, सर्विस रोड पर दौड़ने लगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: गंगा एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण में, सर्विस रोड पर दौड़ने लगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 09 May 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हसनपुर (अमरोहा)।
जिले में गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। अमरोहा में कार्य लगभग अंतिम चरण में है। गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों साइड में सर्विस रोड बन चुकी है, जिस पर स्थानीय वाहन फर्राटा भर रहे हैं। ज्यादातर स्थानीय लोग आवागमन के लिए सर्विस रोड का प्रयोग कर रहे हैं।
मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किमी लंबे बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे का 23.6 किमी हिस्सा अमरोहा जिले की हसनपुर तहसील के 24 गांवों से होकर गुजर रहा है। इसमें करीब 22.6 किमी एक्सप्रेसवे बन चुका है। इसके कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जबकि, गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों दिशाओं में सर्विस रोड बन चुकी है। सर्विस रोड पर स्थानीय वाहन फर्राटा भर रहे हैं।
उझारी ढबारसी मार्ग पर स्थित कुआडाली के पास से वाहन सर्विस रोड पर चढ़ते हुए मंगरौला में हसनपुर रहरा मार्ग तक पहुंच रहे हैं। यहां से हसनपुर या रहरा की दिशा में निकल जाते हैं। जबकि, आगे की दिशा में पिपलौती गंगा बांध तक भी यह सर्विस रोड चालू है। यानी यदि किसी को आदमपुर, ढबारसी या उझारी की दिशा से ब्रजघाट जाना है तो वह हसनपुर गजरौला होकर जाने की बजाय गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। गंगा बांध के पिपलौती से तटबंध वाले रास्ते से मोहम्दाबाद जीरो पाइंट होकर ब्रजघाट होते हुए दिल्ली-मेरठ के लिए जा रहे हैं। वापसी में भी इसी मार्ग पर चलना पसंद कर रहे हैं।
मंगरौला में बन रहे टोल बूथ
गंगा एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए मंगरौला में ही टी पाइंट बनाया गया है। यहीं पर टोल बूथ पर बनाए जा रहे हैं। सफर करने के लिए टोल बूथ पर टोल देना होगा। उतरते समय भी टोल देना होगा। टी प्वाइंट के कार्य के भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
- अमरोहा जिले में सर्विस रोड तैयार कर लिया गया है। इस पर स्थानीय वाहन दौड़ रहे हैं। जबकि, गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य को भी अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है। -अशोक मोगा, एक्सईएन गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण, (मेरठ से बदायूं तक)
विज्ञापन
Trending Videos
जिले में गंगा एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। अमरोहा में कार्य लगभग अंतिम चरण में है। गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों साइड में सर्विस रोड बन चुकी है, जिस पर स्थानीय वाहन फर्राटा भर रहे हैं। ज्यादातर स्थानीय लोग आवागमन के लिए सर्विस रोड का प्रयोग कर रहे हैं।
मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किमी लंबे बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे का 23.6 किमी हिस्सा अमरोहा जिले की हसनपुर तहसील के 24 गांवों से होकर गुजर रहा है। इसमें करीब 22.6 किमी एक्सप्रेसवे बन चुका है। इसके कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जबकि, गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों दिशाओं में सर्विस रोड बन चुकी है। सर्विस रोड पर स्थानीय वाहन फर्राटा भर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उझारी ढबारसी मार्ग पर स्थित कुआडाली के पास से वाहन सर्विस रोड पर चढ़ते हुए मंगरौला में हसनपुर रहरा मार्ग तक पहुंच रहे हैं। यहां से हसनपुर या रहरा की दिशा में निकल जाते हैं। जबकि, आगे की दिशा में पिपलौती गंगा बांध तक भी यह सर्विस रोड चालू है। यानी यदि किसी को आदमपुर, ढबारसी या उझारी की दिशा से ब्रजघाट जाना है तो वह हसनपुर गजरौला होकर जाने की बजाय गंगा एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। गंगा बांध के पिपलौती से तटबंध वाले रास्ते से मोहम्दाबाद जीरो पाइंट होकर ब्रजघाट होते हुए दिल्ली-मेरठ के लिए जा रहे हैं। वापसी में भी इसी मार्ग पर चलना पसंद कर रहे हैं।
मंगरौला में बन रहे टोल बूथ
गंगा एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए मंगरौला में ही टी पाइंट बनाया गया है। यहीं पर टोल बूथ पर बनाए जा रहे हैं। सफर करने के लिए टोल बूथ पर टोल देना होगा। उतरते समय भी टोल देना होगा। टी प्वाइंट के कार्य के भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
- अमरोहा जिले में सर्विस रोड तैयार कर लिया गया है। इस पर स्थानीय वाहन दौड़ रहे हैं। जबकि, गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य को भी अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है। -अशोक मोगा, एक्सईएन गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण, (मेरठ से बदायूं तक)