{"_id":"691f8262bc956fe91808f12f","slug":"government-making-efforts-to-empower-persons-with-disabilities-minister-jpnagar-news-c-284-1-jpn1002-151874-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए प्रयासरत : मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए प्रयासरत : मंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक ने बृहस्पतिवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने 227 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरणों वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए प्रयासरत है। बैठक के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
भारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गति और गुणवत्ता सरकार की प्राथमिकता है। इसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने हसनपुर में गंगा के किनारे स्थित बंधे की मरम्मत कराने को कहा। इस पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और पात्र लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, 56 एमआर किट व 71 कृत्रिम अंगों का वितरण किया। ट्राइसाइकिल वितरण कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना किया। इस दौरान शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, डीएम निधि गुप्ता वत्स, एसपी अमित कुमार आनंद, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, एएसपी अखिलेश भदौरिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिखा शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
-- -- -
Trending Videos
भारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गति और गुणवत्ता सरकार की प्राथमिकता है। इसका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने हसनपुर में गंगा के किनारे स्थित बंधे की मरम्मत कराने को कहा। इस पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और पात्र लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, 56 एमआर किट व 71 कृत्रिम अंगों का वितरण किया। ट्राइसाइकिल वितरण कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर दिव्यांगों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना किया। इस दौरान शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, डीएम निधि गुप्ता वत्स, एसपी अमित कुमार आनंद, सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, एएसपी अखिलेश भदौरिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिखा शर्मा आदि भी मौजूद रहे।