{"_id":"681b8ff2699285a33609a6d8","slug":"haseen-jahan-took-a-taunt-at-cricketer-mohammed-shami-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"हसीन जहां ने फिर कसा शमी पर तंज: 'जेड सिक्योरिटी लेने का चल रहा खेल', अमरोहा पुलिस को लेकर कहीं विवादित बातें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हसीन जहां ने फिर कसा शमी पर तंज: 'जेड सिक्योरिटी लेने का चल रहा खेल', अमरोहा पुलिस को लेकर कहीं विवादित बातें
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 07 May 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन
सार
मूलरूप से डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चार और पांच मई को ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। उनकी पर्सनल ई-मेल आईडी पर दो मेल भेजी गईं, जिसमें बंगलूरू निवासी प्रभाकारा और उसके मोबाइल का भी जिक्र किया है।

मोहम्मद शमी और हसीन जहां
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
हसीन जहां ने फिर व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश शेयर कर कहा कि सरकार से एक्स-वाई-जेड गार्ड सिक्योरिटी लेने का खेल चल रहा है। इससे पहले उन्होंने सोमवार को भी शमी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि मोहम्मद शमी आईपीएल में बुरे प्रदर्शन से लोगों का ध्यान हटा कर सार्वजनिक रूप से सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
हसीन जहां ने कहा कि मोहम्मद शमी और उनका पूरा परिवार सरकारी सुरक्षा में रहता है। अगर इस बात पर थोड़ी भी सच्चाई होगी तो दोषी जरूर पकड़ा जाएगा। अगर नहीं पकड़ा गया तब सच्चाई का पता लोगों को चलेगा कि सार्वजनिक तौर पर लाइमलाइट में आना था। इस दौरान उन्होंने शमी और उनके परिवार लेकर भी तंज कसा है। साथ ही कहा कि मैं खुद अमरोहा पुलिस पर नजर रखूंगी और धमकी देने वाले को गिरफ्तार करती है या नहीं। उन्होंने अमरोहा पुलिस को लेकर भी विवादित बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा कि अमरोहा पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार करके दुनिया को झूठ दिखाएगी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को अभी नहीं लग सका क्रिकेटर शमी को धमकी देने वाले का सुराग
ई-मेल आईडी के माध्यम से क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी वाले राजपूत सिंधर का कोई सुराग नहीं लगा है। साइबर थाना पुलिस ने बंगलूरू पुलिस से भी संपर्क किया, लेकिन कोई क्लू नहीं मिल सका है। बंगलूरू में ही दो कॉलेजों को बम से उड़ने की धमकी देने के मामले में भी वहा की पुलिस राजपूत सिंधर नाम की ई-मेल आईडी का प्रयोग करने वाले को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आखिर राजपूत सिंधर कौन है, किसके लिए काम करता है, उसका कनेक्शन किससे है। उसने किसी प्रभाकारा और उसके मोबाइल नाम जिक्र क्यों किया है। पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।
मूलरूप से डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर अलीनगर गांव के रहने वाले भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को चार और पांच मई को ई-मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। उनकी पर्सनल ई-मेल आईडी पर दो मेल भेजी गईं, जिसमें बंगलूरू निवासी प्रभाकारा और उसके मोबाइल का भी जिक्र किया है। धमकी किसी राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से आई है। जिसमें एक करोड़ रुपये की मांग की गई है।
रुपये नहीं मिलने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की हत्या बैग में भरने की धमकी दी गई है। इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने सरकार को भी चैलेंज किया है। उसने स्पष्ट लिखा है कि सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। धमकी भरे ई-मेल में लिखा कि अरे शमी, हम तुम्हें मार देंगे और बैग में भर देंगे। अगर हम तुम्हें मार देंगे तो ए प्रभाकारा डर जाएगा। हमें बंगलूरू के रामपुरा में रहने वाले प्रभाकारा से एक करोड़ रुपये चाहिए।
प्रभाकारा ने हाल ही में अपने बेटे दिविज की शादी करवाई और हमारी एक करोड़ की नकदी अपनी बहू के घर में छिपा दी। प्रभाकारा की पत्नी का नाम लक्ष्मी है। प्रभाकारा अपने बेटे की शादी के बाद से हमारा फोन नहीं उठा रहा है। पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती, हम कर्नाटक सरकार को चुनौती देते हैं।
इस मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि राजपूत सिंधर नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद शमी को धमकी भरे ई-मेल भेजे हैं। उसने 21 अप्रैल 2025 की रात 9:13 बजे बंगलूरू के नामचीन दो कॉलेजों को बम से उड़ने की धमकी भरे मेल भेजे थे। इस कड़ी के हाथ लगने के बाद मंगलवार को अमरोहा साइबर थाना पुलिस में बंगलूरू पुलिस से संपर्क किया।
स्थानीय पुलिस की माने तो दो कॉलेजों को बम से उड़ने की धमकी देने के मामले में बंगलूरू पुलिस को भी राजपूत सिंधर की तलाश है। वहां की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब पुलिस बंगलूरू से मिलने वाले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज है। जिस राजपूत सिंधर की ई-मेल आईडी से मोहम्मद शमी को धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। उसी मेल आईडी से बंगलूरू के दो कॉलेजों को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। वहां की पुलिस भी छानबीन कर रही है। हमारे द्वारा मांगा गया इनपुट बंगलूरू पुलिस ने उपलब्ध नहीं कराया है। इनपुट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अमित कुमार आनंद, एसपी, अमरोहा