{"_id":"69765bcd0f068103ac030973","slug":"in-a-dispute-over-a-scooter-falling-down-a-young-man-broke-the-trucks-windshield-a-report-has-been-filed-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-156318-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: स्कूटी गिरने के विवाद में युवक ने ट्रक का शीशा तोड़ा, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: स्कूटी गिरने के विवाद में युवक ने ट्रक का शीशा तोड़ा, रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। स्कूटी गिरने के बाद विवाद में युवक ने ट्रक का शीशा तोड़ दिया। कारोबारी व ट्रक चालक के साथ गाली गलौज की। कारोबारी की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बंबूगढ़ पंडकी के निवासी राहुल यादव का शहर में कल्याणपुरा रोड पर कॉटनवेस्ट का कारखाना है। रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले कारखाने के आगे उनका ट्रक लोड हो रहा था, वहीं पास में सड़क पर स्थानीय निवासी फराद मंसूरी की स्कूटी खड़ी हुई थी। चालक विजयपाल ने जब ट्रक को थोड़ा पीछे किया तो टक्कर लगने से स्कूटी नीचे गिर गई। स्कूटी का साइड का शीशा टूट गया। इस पर विजयपाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए स्कूटी में हुए नुकसान की भरपाई काे कहा।
आरोप है कि इसके बाद फराद ने हंगामा शुरू कर दिया। चालक विजयपाल के साथ गाली-गलौज की। विवाद की जानकारी पर जब राहुल यादव मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गाली-गलौज की। ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए आगे का शीशा तोड़ा दिया। पीड़ित राहुल यादव ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी। सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी फराद मंसूरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-- -
Trending Videos
यह घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव बंबूगढ़ पंडकी के निवासी राहुल यादव का शहर में कल्याणपुरा रोड पर कॉटनवेस्ट का कारखाना है। रिपोर्ट के अनुसार दो दिन पहले कारखाने के आगे उनका ट्रक लोड हो रहा था, वहीं पास में सड़क पर स्थानीय निवासी फराद मंसूरी की स्कूटी खड़ी हुई थी। चालक विजयपाल ने जब ट्रक को थोड़ा पीछे किया तो टक्कर लगने से स्कूटी नीचे गिर गई। स्कूटी का साइड का शीशा टूट गया। इस पर विजयपाल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए स्कूटी में हुए नुकसान की भरपाई काे कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसके बाद फराद ने हंगामा शुरू कर दिया। चालक विजयपाल के साथ गाली-गलौज की। विवाद की जानकारी पर जब राहुल यादव मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी गाली-गलौज की। ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए आगे का शीशा तोड़ा दिया। पीड़ित राहुल यादव ने नगर कोतवाली में तहरीर दी थी। सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी फराद मंसूरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
