{"_id":"691f831cbf8ab3491e0d2bdd","slug":"joya-toll-plaza-against-rules-bhakiyu-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-151880-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"नियमों के खिलाफ जोया टोल प्लाजा : भाकियू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नियमों के खिलाफ जोया टोल प्लाजा : भाकियू
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर जोया टोल प्लाजा को बंद कराने की मांग उठाई।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि भारत एक ऐसी टोल वसूली की ओर बढ़ रहा है जो जन विश्वास अर्जित करने के बजाय केवल शुल्क वसूलने वाली व्यवस्था बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि नियमों खिलाफ चल रहे जोया टोल प्लाजा को बंद किया जाना चाहिए।
भाकियू संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किसानों ने जोया टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया। नरेश ने कहा कि जिले में जोया और हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा मिली भगत के चलते कम दूरी पर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जो किसानों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ रहे हैं।
गेहूं का बुआई सीजन, पेराई सत्र के दौरान चीनी मिलों के चलने से व्यस्तता के बावजूद ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में भरकर किसानों का प्रस्तावित धरना स्थल कूच दोपहर तक जारी रहा। नारेबाजी कर किसानों ने टोल वसूली का विरोध किया और एनएचएआई से उक्त टोल प्लाजा बंद करने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में अगर संतुष्टिपूर्वक जवाब एनएचआई से नहीं आता है तो एक हफ्ते के बाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना देकर टोल को बंद कराया जाएगा। टोल प्लाजा को हटाकर नियमों का पालन नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र हो सकता है। इस दौरान दलजीत सिंह, अरुण सिद्धू, सचिव चंद्रपाल सिंह, गिरेंद्र सिंह, रामकृष्ण चौहान, राहुल सिद्धू, नितिन चौधरी, ओम प्रकाश, कैलाश नाथ, प्रिंस चौधरी, देवेंद्र चौधरी विनीत तोमर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भाकियू संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किसानों ने जोया टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन किया। नरेश ने कहा कि जिले में जोया और हापुड़ जिले में गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा मिली भगत के चलते कम दूरी पर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जो किसानों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेहूं का बुआई सीजन, पेराई सत्र के दौरान चीनी मिलों के चलने से व्यस्तता के बावजूद ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में भरकर किसानों का प्रस्तावित धरना स्थल कूच दोपहर तक जारी रहा। नारेबाजी कर किसानों ने टोल वसूली का विरोध किया और एनएचएआई से उक्त टोल प्लाजा बंद करने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में अगर संतुष्टिपूर्वक जवाब एनएचआई से नहीं आता है तो एक हफ्ते के बाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना देकर टोल को बंद कराया जाएगा। टोल प्लाजा को हटाकर नियमों का पालन नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र हो सकता है। इस दौरान दलजीत सिंह, अरुण सिद्धू, सचिव चंद्रपाल सिंह, गिरेंद्र सिंह, रामकृष्ण चौहान, राहुल सिद्धू, नितिन चौधरी, ओम प्रकाश, कैलाश नाथ, प्रिंस चौधरी, देवेंद्र चौधरी विनीत तोमर आदि मौजूद रहे।