{"_id":"6963f7fa952c252b4200c201","slug":"mla-rajiv-tarara-met-with-the-cm-regarding-the-development-of-the-region-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-155331-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: क्षेत्र के विकास को सीएम से मिले विधायक राजीव तरारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: क्षेत्र के विकास को सीएम से मिले विधायक राजीव तरारा
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। मंडी धनौरा के विधायक राजीव तरारा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कई मुद्दों को रखा। इस दौरान उन्होंने मांग पत्र भी सीएम को सौंपे।
विधायक ने मुख्यमंत्री से तिगरी में पक्के घाट का निर्माण कराने, बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग का चौड़ीकरण करने, गंगा नदी के किनारे के गांव शेरपुर से ठेट तक तटबंध का निर्माण कराए जाने की मांग की। कहा कि यह अत्यंत संकरा मार्ग है। यहां से देहरादून मसूरी तक का ट्रैफिक गुजरता है। लोगों की सुविधाओं को देखते हुए उन्होंने इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी है।
उन्होंने बताया कि शेरपुर से ठेट तटबंध की की लंबाई 14.50 किलोमीटर है। जिसमें दस किलोमीटर तटबंध का कार्य पूरा हो गया है। जबकि शेष अभी अधूरा पड़ा हुआ है। बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि साल 2017 में तिगरी में लगने वाले मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया था। जहां हर साल 25 से 30 लाख श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन पक्के घाट की सुविधा न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मांगों को गंभीरता से सुनते हुए पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है।
-- -- --
Trending Videos
विधायक ने मुख्यमंत्री से तिगरी में पक्के घाट का निर्माण कराने, बदायूं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग का चौड़ीकरण करने, गंगा नदी के किनारे के गांव शेरपुर से ठेट तक तटबंध का निर्माण कराए जाने की मांग की। कहा कि यह अत्यंत संकरा मार्ग है। यहां से देहरादून मसूरी तक का ट्रैफिक गुजरता है। लोगों की सुविधाओं को देखते हुए उन्होंने इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि शेरपुर से ठेट तटबंध की की लंबाई 14.50 किलोमीटर है। जिसमें दस किलोमीटर तटबंध का कार्य पूरा हो गया है। जबकि शेष अभी अधूरा पड़ा हुआ है। बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि साल 2017 में तिगरी में लगने वाले मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया गया था। जहां हर साल 25 से 30 लाख श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन पक्के घाट की सुविधा न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मांगों को गंभीरता से सुनते हुए पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है।