{"_id":"692f3cc25696b6443c0108c4","slug":"para-athletics-association-formed-jagjit-became-president-and-randeep-became-secretary-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-152639-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन का गठन, अध्यक्ष बने जगजीत व सचिव रणदीप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन का गठन, अध्यक्ष बने जगजीत व सचिव रणदीप
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। जिला खेल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिले की पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन का गठन किया गया। इसमें सरदार जगजीत सिंह को अध्यक्ष तथा रणदीप सिंह को सचिव चुना गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने कहा कि अमरोहा खेलों का गढ़ है। यहां पर सभी खेलों के अच्छे खिलाड़ी हैं।
एथलेटिक्स में अमरोहा के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। हमें यकीन है कि इस एसोसिएशन का गठन होने के बाद पैरा एथलेटिक्स में अमरोहा की ओर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि जनपद के ऐसे सभी बच्चे हमारे लिए विशिष्ट है और हम इन सभी का विशिष्ट खिलाड़ियों की तरह ही ध्यान रखेंगे। उन्हें आगे लेकर आएंगे। क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष पुरुजीत सिंह एवं संजीव चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार इस समय खेलों पर बहुत ध्यान दे रही है और पैरा खेलों पर सरकार हर तरह से विशेष दर्जा दे रही है। हम भी अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे और स्कूलों तथा कॉलेज में खिलाड़ियों की तलाश करेंगे। पुरुजीत सिंह ने पैरा खेलों में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों को पूरे जोरशोर से प्रतिभाग करते हुए अपने देश और परिवार को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। इस दौरान अश्विनी कुमार, मुनेंद्र सिंह, प्रदीप चौहान व देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। सचिव रणदीप सिंह एवं मीडिया प्रभारी संजीव चौहान ने कहा कि आज यानि बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर एक विशेष खेल कार्यक्रम एवं पैरा एथलेटिक्स की पहली जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Trending Videos
एथलेटिक्स में अमरोहा के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। हमें यकीन है कि इस एसोसिएशन का गठन होने के बाद पैरा एथलेटिक्स में अमरोहा की ओर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि जनपद के ऐसे सभी बच्चे हमारे लिए विशिष्ट है और हम इन सभी का विशिष्ट खिलाड़ियों की तरह ही ध्यान रखेंगे। उन्हें आगे लेकर आएंगे। क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष पुरुजीत सिंह एवं संजीव चौहान ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार इस समय खेलों पर बहुत ध्यान दे रही है और पैरा खेलों पर सरकार हर तरह से विशेष दर्जा दे रही है। हम भी अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे और स्कूलों तथा कॉलेज में खिलाड़ियों की तलाश करेंगे। पुरुजीत सिंह ने पैरा खेलों में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों को पूरे जोरशोर से प्रतिभाग करते हुए अपने देश और परिवार को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। इस दौरान अश्विनी कुमार, मुनेंद्र सिंह, प्रदीप चौहान व देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। सचिव रणदीप सिंह एवं मीडिया प्रभारी संजीव चौहान ने कहा कि आज यानि बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर एक विशेष खेल कार्यक्रम एवं पैरा एथलेटिक्स की पहली जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन