{"_id":"681d135c4169ed61d10abe1d","slug":"payment-is-being-made-in-nagar-panchayat-without-doing-any-work-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-139597-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: नगर पंचायत में बिना काम कराए किया जा रहा भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: नगर पंचायत में बिना काम कराए किया जा रहा भुगतान
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 09 May 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
अमरोहा। नगर पंचायत नौगांवा सादात में बिना काम कराए भुगतान करने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासदों ने कार्रवाई की डीएम निधि गुप्ता वत्स को ज्ञापन दिया। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के सभासद कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मिले। कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। विरोध के बावजूद भी प्रस्ताव पास किया गया है। इसके पक्ष में आठ और विपक्ष में भी आठ मत पड़े थे। नगर पंचायत में लगभग 60 लाख रुपये की एलईडी तिरंगा लाइटें लगवाई गई थीं। जो एक महीना भी नहीं चली। इसकी जांच हो। वार्ड नंबर आठ में थाने के सामने मौलाना सीमेंट सटोर वाली साइट में पूर्व में हुए इंटर लाकिंग टाइल्स के कार्य की लगभग 27 लाख रुपए की फर्जी फाइल दोबारा तैयार की गई है। इसे रोका जाए।
वार्ड-5 में हुसैनी चौक से पैट्रोल पंप तक नाला पहले से आरसीसी पट से कवर है। मगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना से प्राप्त धन राशि से 32 लाख रुपये का टेंडर जारी कराया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष व ठेकेदार की मिली भगत से उक्त योजना से प्राप्त धन राशि से दूसरे स्थान पर नाला निर्माण कराया जा रहा है। इसकी भी जांच हो। कुछ वार्डों में हर वर्ष कुटेशन के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है। हर बार रिपेयरिंग और जाल लगाने दिखाए जाते हैं। सरकारी धनराशि के दुरुपयोग को रोका जाए। वार्ड-10 में बिना सड़क निर्माण किए 15वां वित्त आयोग से प्राप्त धन राशि से लगभग 15 लाख रुपये का फर्जी भुगतान अध्यक्ष द्वारा करा दिया गया है। चेयरपर्सन पति के हस्ताक्षेप के चलते नगर में भेदभाव से विकास कार्य कराया जाता है, इसे रोका जाए। आरसीसी बेंचों में घोटाला हुआ था, इसकी जांच हो। इन मांगों समेत अन्य मांगों को पूरा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में हैदर अली, अब्बास हैदर, मोहम्मद कामिल, रिजवान हैदर, मरगूब हैदर, नरगिस परवीन, राशिद अली आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के सभासद कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मिले। कहा कि नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। विरोध के बावजूद भी प्रस्ताव पास किया गया है। इसके पक्ष में आठ और विपक्ष में भी आठ मत पड़े थे। नगर पंचायत में लगभग 60 लाख रुपये की एलईडी तिरंगा लाइटें लगवाई गई थीं। जो एक महीना भी नहीं चली। इसकी जांच हो। वार्ड नंबर आठ में थाने के सामने मौलाना सीमेंट सटोर वाली साइट में पूर्व में हुए इंटर लाकिंग टाइल्स के कार्य की लगभग 27 लाख रुपए की फर्जी फाइल दोबारा तैयार की गई है। इसे रोका जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड-5 में हुसैनी चौक से पैट्रोल पंप तक नाला पहले से आरसीसी पट से कवर है। मगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना से प्राप्त धन राशि से 32 लाख रुपये का टेंडर जारी कराया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष व ठेकेदार की मिली भगत से उक्त योजना से प्राप्त धन राशि से दूसरे स्थान पर नाला निर्माण कराया जा रहा है। इसकी भी जांच हो। कुछ वार्डों में हर वर्ष कुटेशन के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है। हर बार रिपेयरिंग और जाल लगाने दिखाए जाते हैं। सरकारी धनराशि के दुरुपयोग को रोका जाए। वार्ड-10 में बिना सड़क निर्माण किए 15वां वित्त आयोग से प्राप्त धन राशि से लगभग 15 लाख रुपये का फर्जी भुगतान अध्यक्ष द्वारा करा दिया गया है। चेयरपर्सन पति के हस्ताक्षेप के चलते नगर में भेदभाव से विकास कार्य कराया जाता है, इसे रोका जाए। आरसीसी बेंचों में घोटाला हुआ था, इसकी जांच हो। इन मांगों समेत अन्य मांगों को पूरा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में हैदर अली, अब्बास हैदर, मोहम्मद कामिल, रिजवान हैदर, मरगूब हैदर, नरगिस परवीन, राशिद अली आदि शामिल रहे।