{"_id":"6148db6f8ebc3edacc1be0cf","slug":"people-upset-due-to-undeclared-power-cut-gajraula-news-mbd403379234","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजली की घंटों की अघोषित कटौती कर रही नागरिकों को परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजली की घंटों की अघोषित कटौती कर रही नागरिकों को परेशानी
विज्ञापन

अमरोहा। बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। सुबह और में बिजली की कटौती से लोगों को घरेलू कार्य करने में दिक्कत होती है। लोगों ने बिजली व्यवस्था को ठीक किए जाने की मांग की है।
बीते कई दिन से बिजली अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी जब चाहे रोस्टिंग की बात कहकर आपूर्ति बंद कर देते हैं। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह नौ बजे बिजली गुल होने के बाद 11 बजे आई। इसी तरह दोपहर को एक बजे बिजली फिर गुल हो गई। उसके बाद तीन बजे आपूर्ति दी गई। दो घंटे की कटौती से लोग बेहाल हो गए। इसके बाद शाम को भी बिजली गुल हो गई। बिजली की अघोषित कटौती कई दिन से लोगों को परेशान कर रही है। सबसे अधिक दिक्कत सुबह और शाम को होती है। जहां सुबह को बच्चे स्कूल जाने की तैयारी करते हैं, वहीं नौकरी पेशा लोगों को आफिस जाने की जल्दी होती है। शाम को बिजली नहीं आने पर महिलाओं को खाना बनाने, अन्य कार्य करने में दिक्कत सामने आती है। लोगों ने बिजली व्यवस्था ठीक किए जाने की मांग की है।
बिजली की अघोषित कटौती की जानकारी नहीं है। नागरिकों को शैड्यूल के मुताबिक आपूर्ति दी जा रही है। कभी कभार रोस्टिंग हो जाने पर जरूर सप्लाई बाधित हो जाती है।
-नीरज कुमार, अधिशासी अभियंता, बिजली विभाग गजरौला खंड
विज्ञापन

Trending Videos
बीते कई दिन से बिजली अघोषित कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी जब चाहे रोस्टिंग की बात कहकर आपूर्ति बंद कर देते हैं। रोजाना की तरह सोमवार की सुबह नौ बजे बिजली गुल होने के बाद 11 बजे आई। इसी तरह दोपहर को एक बजे बिजली फिर गुल हो गई। उसके बाद तीन बजे आपूर्ति दी गई। दो घंटे की कटौती से लोग बेहाल हो गए। इसके बाद शाम को भी बिजली गुल हो गई। बिजली की अघोषित कटौती कई दिन से लोगों को परेशान कर रही है। सबसे अधिक दिक्कत सुबह और शाम को होती है। जहां सुबह को बच्चे स्कूल जाने की तैयारी करते हैं, वहीं नौकरी पेशा लोगों को आफिस जाने की जल्दी होती है। शाम को बिजली नहीं आने पर महिलाओं को खाना बनाने, अन्य कार्य करने में दिक्कत सामने आती है। लोगों ने बिजली व्यवस्था ठीक किए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली की अघोषित कटौती की जानकारी नहीं है। नागरिकों को शैड्यूल के मुताबिक आपूर्ति दी जा रही है। कभी कभार रोस्टिंग हो जाने पर जरूर सप्लाई बाधित हो जाती है।
-नीरज कुमार, अधिशासी अभियंता, बिजली विभाग गजरौला खंड