{"_id":"62e7cd6c57d5641d470b35ca","slug":"rampur-s-kanwarias-died-due-to-scooty-collision-on-chaudharpur-highway-in-amroha","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: स्कूटी सवार की टक्कर से रामपुर के कांवड़िए की मौत, हादसे में दंपती समेत तीन लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: स्कूटी सवार की टक्कर से रामपुर के कांवड़िए की मौत, हादसे में दंपती समेत तीन लोग घायल
अमर उजाला नेटवर्क, जोया/डिडौली(अमरोहा)
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 01 Aug 2022 06:26 PM IST
सार
हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में चौधरपुर स्थित हाईवे पर हुआ। जिसमें स्कूटी सवार युवक विपिन ने कावड़िये को टक्कर मार दी। हादसे में कांवड़िये समेत विपिन, उसकी पत्नी व भतीजी घायल हो गए। उपचार के दौरान कांवड़िये की मौत हो गई।
विज्ञापन
धीरु (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए ब्रजघाट से गंगाजल लेकर लौट रहे रामपुर के कावड़िये को पीछे से स्कूटी ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल कावड़िये की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दंपती समेत तीन शिवभक्त घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कांवड़िये की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कावड़िया बीए का छात्र था।
Trending Videos
ये हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में चौधरपुर स्थित हाईवे पर हुआ। इंस्पेक्टर पीके चौहान ने बताया कि रामपुर जनपद के स्वार थाना क्षेत्र के मसवासी में चंद्रसेन का परिवार रहता है। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करने वाले चंद्रसेन के परिवार में पत्नी शकुंतला के अलावा पांच बच्चे हैं। सबसे छोटा 22 वर्षीय बेटा धीरु बीए का छात्र था। धीरु रविवार को शिव भक्तों के साथ ब्रजघाट से गंगाजल (डांक कांवड़) लेने आया था। सोमवार की सुबह करीब सात बजे कांवड़ियों का जत्था दिल्ली से मुरादाबाद को जाने वाली लेन पर गंतव्य के लिए बढ़ रहा था। सभी शिव भक्तों डीजे की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मुरादाबाद के हाथी वाला मंदिर निवासी विपिन अपनी पत्नी शिखा और भतीजी तन्वी के साथ ब्रजघाट से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे थे। तीनों शिवभक्त एक स्कूटी पर सवार थे। जैसे ही रामपुर के कावड़ियों के जत्था डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे स्थित चौधरपुर के सामने पहुंचा तभी स्कूटी की टक्कर धीरु से हो गई। हादसे में चारों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन मुरादाबाद के टीएमयू में इलाज के दौरान धीरु की मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। बेटे की मौत पर मां शकुंतला का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में मृतकों के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। मुरादाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।