सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amroha News ›   Rashid Hussain murder: Within 12 hours reward announced, murder suspect Kaleem was arrested an encounter

राशिद हुसैन हत्या: इनाम घोषित होने के 12 घंटे के भीतर हत्यारोपी कलीम मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा Published by: विमल शर्मा Updated Wed, 14 Jan 2026 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार

अमरोहा में न्यायिककर्मी राशिद हुसैन की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी हुई है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rashid Hussain murder: Within 12 hours reward announced, murder suspect Kaleem was arrested an encounter
पुलिस हिरासत में राशिद हुसैन का हत्यारोपी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यायिककर्मी राशिद हुसैन की पीट-पीटकर हत्या के मुख्य आरोपी कलीम पर इनाम घोषित होने के 12 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। नीलीखेड़ी पुल के निकट बंद पड़ी कॉलोनी के गेट पर हुई मुठभेड़ में आरोपी की गोली दरोगा तारिक की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से कलीम घायल हो गया।

Trending Videos


पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी अमित कुमार आनंद और एएसपी अखिलेश भदोरिया ने मुठभेड़ स्थल का मुआयना किया। घटना में पूछताछ के दौरान हत्यारोपी कलीम हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा, बोला मुझसे गलती हो गई साहब। पुलिस ने कलीम के कब्जे से तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अमरोहा के मोहल्ला नल निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में क्लर्क राशिद को रविवार को कार से मुरादाबाद के गांव पट्टी रिश्तेदारी में जा रहे थे। पत्नी रुखसार, तीन मासूम बच्चे (दो बेटे, एक बेटी), भतीजे सलमान भी कार में सवार थे।

कार बंबूगढ़ से आगे पथकोई-हुसैनपुर की पुलिया तक पहुंची, तभी पीछे से आ रहा दोपहिया वाहन गलत दिशा से ओवरटेक करते समय कार से छू गया। इससे भड़के दोपहिया सवारों ने फोन से अन्य लोगों को बुला लिया और तीन किलोमीटर पीछा करके कार रुकवा ली। कार चला रहे राशिद को बीवी-बच्चों के सामने बाहर खींचकर पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी।

इस मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना में हुसैनपुर गांव का रहने वाला कलीम मुख्य आरोपी था। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीम में गठित की गई थीं।

मंगलवार की रात करीब 10:50 बजे डिडौली इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह को इनामी कलीम की नीलीखेड़ी पुल के निकट पुरानी बंद पड़ी कॉलोनी के गेट पर होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर ली और सरेंडर करने के लिए कहा।

लेकिन, खुद को घिरा हुआ देखकर कलीम ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली दरोगा मोहम्मद तारिक हुसैन की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। इस घटना में वह बाल- बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बाएं पैर में गोली लगने से कलीम घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में कलीम के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला और शस्त्र अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed