अमरोहा। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार बढ़ते हमलों, मंदिरों को निशाना बनाए जाने, महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही अमानवीय बर्बरता के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने गांधी मूर्ति चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। मामले में केंद्र सरकार को घेरा। राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन भारत सरकार न तो कूटनीतिक दबाव बना रही है और न ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई ठोस पहल कर रही है।
प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद हैदर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे खूनखराबे, मंदिरों के विध्वंस और महिलाओं-बच्चों पर जारी बर्बरता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी कोई भूल नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि यह चुप्पी अडानी के हजारों करोड़ रुपये के बिजली कारोबार की कीमत पर खरीदी गई है। जिलाध्यक्ष कुशल कुमार ने कहा कि यह सिर्फ विदेश नीति की विफलता नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है।
इस दौरान जिला प्रभारी मोहम्मद आमिर, रियाज अहमद, विजयपाल सिंह, नफीस अहमद, हारिस मंसूरी, सचिन धारीवाल, कविता, शाहवेज खान, मुरारी लाल मौर्य, सुरेंद्र सिंह, मोहम्मद वसीम, उस्मान, जगदीश, मोहम्मद हसनैन, सचिन आदि मौजूद रहे।