{"_id":"621bc3b3c0026347562ef714","slug":"the-train-of-kanwariyas-rising-from-city-to-village-jpnagar-news-mbd4201420158","type":"story","status":"publish","title_hn":"शहर से गांव तक उमड़ रहा कांवड़ियों का रेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शहर से गांव तक उमड़ रहा कांवड़ियों का रेला
विज्ञापन
हरिद्वार से कांवड़ लेकर अमरोहा से गुजरते कांवड़िए।
- फोटो : JPNAGAR
विज्ञापन
महाशिवरात्रि पर्व के लिए जिले में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ने लगा है। नेशनल हाईवे और शहर के अलावा जिले में तमाम मार्गों पर कांवड़ियों का रेला दिखाई दे रहा है। बाइक और अन्य वाहनों पर भोले के हाथों में तिरंगा लेकर बम बम भोले का जयघोष करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर सख्त पहरा बैठा दिया है।
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि मंगलवार को है। ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ और गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों का चारों तरफ से भीड़ उमड़ रही है। रविवार को कांवड़ियों की संख्या अधिक देखी गई।
जगह-जगह लगे भंडारा स्थलों पर शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। कैंप और भंडारे का आयोजन किया गया है। हर तरफ कंधे पर कांवड़ रख कर मंजिल की तरफ बढ़ रहे शिवभक्तों के जत्थे नजर आ रहे है।
बम-बम भोले की गूंज से शहर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। दिनभर संभल समेत कई जिलों के कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं हरिद्वार से आने वाले भोलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। जगह-जगह रूट डायवर्जन कर और चौराहों पर तैनात रह कर पूरी व्यवस्था को संभाला जा रहा है।
सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि शिवभक्तों की सुरक्षा के लिहाज से सड़कों पर पुलिस तैनात की गई हैं। साथ ही संवेदनशील और मिश्रित इलाकों पर नजर रखी जा रही है। जरूरत के आधार पर हाईवे या अन्य मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा।
000000000000000
शिवभक्तों की सेवा के लिए लगे शिविर
हसनपुर। विधायक महेंद्र सिंह खड़वंशी ने शुक्रवार को पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया। सेवा के लिए विधायक की तरफ से शाहपुर कला गांव में शिविर लगाया गया है।
गजरौला के मुख्य बाजार, रहरा मार्ग, संभल मार्ग पर कांविड़यों का पद चाल बढ़ गया है, इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों के संग शिवभक्तों का जत्था हरिद्वार से हसनपुर पहुंच रहा है। ऐसे में शिव भक्त बनाए गए शिविर में विश्राम और जलपान करने के बाद आगे की यात्रा को रवाना हो रहें। शिविर में शिवभक्तों को बढ़िया नाश्ते से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई स्थानों पर शिवभक्तों के मनोरंजन के लिए शिव के भजनों पर कलाकारों का नृत्य, सुंदर झांकियां निकाली जा रही हैं।
Trending Videos
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि मंगलवार को है। ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ और गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों का चारों तरफ से भीड़ उमड़ रही है। रविवार को कांवड़ियों की संख्या अधिक देखी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगह-जगह लगे भंडारा स्थलों पर शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। कैंप और भंडारे का आयोजन किया गया है। हर तरफ कंधे पर कांवड़ रख कर मंजिल की तरफ बढ़ रहे शिवभक्तों के जत्थे नजर आ रहे है।
बम-बम भोले की गूंज से शहर का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा है। दिनभर संभल समेत कई जिलों के कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं हरिद्वार से आने वाले भोलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। जगह-जगह रूट डायवर्जन कर और चौराहों पर तैनात रह कर पूरी व्यवस्था को संभाला जा रहा है।
सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि शिवभक्तों की सुरक्षा के लिहाज से सड़कों पर पुलिस तैनात की गई हैं। साथ ही संवेदनशील और मिश्रित इलाकों पर नजर रखी जा रही है। जरूरत के आधार पर हाईवे या अन्य मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा।
000000000000000
शिवभक्तों की सेवा के लिए लगे शिविर
हसनपुर। विधायक महेंद्र सिंह खड़वंशी ने शुक्रवार को पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया। सेवा के लिए विधायक की तरफ से शाहपुर कला गांव में शिविर लगाया गया है।
गजरौला के मुख्य बाजार, रहरा मार्ग, संभल मार्ग पर कांविड़यों का पद चाल बढ़ गया है, इस दौरान हर हर महादेव के जयकारों के संग शिवभक्तों का जत्था हरिद्वार से हसनपुर पहुंच रहा है। ऐसे में शिव भक्त बनाए गए शिविर में विश्राम और जलपान करने के बाद आगे की यात्रा को रवाना हो रहें। शिविर में शिवभक्तों को बढ़िया नाश्ते से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई स्थानों पर शिवभक्तों के मनोरंजन के लिए शिव के भजनों पर कलाकारों का नृत्य, सुंदर झांकियां निकाली जा रही हैं।