{"_id":"691f80d18c4f9536af0ab8f3","slug":"three-people-were-duped-of-rs-725-lakh-in-the-name-of-sending-them-for-umrah-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-151876-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: उमराह भेजने के नाम पर तीन लोगों से सवा सात लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: उमराह भेजने के नाम पर तीन लोगों से सवा सात लाख ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डिडौली (अमरोहा)। क्षेत्र के तीन लोगों से उमराह भेजने के नाम पर फर्जी फ्लाइट का टिकट देकर सवा सात लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने इसकी शिकायत डिडौली कोतवाली पुलिस ने की है। पुलिस जांच कर रही है।
गांव हरियाना निवासी कमर आलम, डिडौली निवासी अशरफ नेता व गांव फत्तेहपुर माफी निवासी शजर अली का आरोप है कि चार अक्तूबर को उनकी मुलाकात संभल के असमौली थानाक्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी दो लोगों से हुई थी। उन्होंने उमराह की जियारत कराने की बात कही थी। तीनों लोग उनकी बातों में आ गए और अपने पासपोर्ट व अन्य कागज आरोपितों को दे दिए थे।
तीनों ने सात लाख 20 हजार रुपये का भी भुगतान भी आरोपियों को कर दिया था। एक सप्ताह बाद ही उन्हें फ्लाइट के टिकट दोनों आरोपियों ने दे दिए। इसके बाद तीनों उमराह की जियारत करने के लिए घर से रवाना हो गए जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां पता चला कि टिकट फर्जी हैं। इसके बाद तीनों वापस आ गए और आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे लौटाने से मना कर दिया। परेशान तीनों पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत प्रार्थनापत्र दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि मामले की जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव हरियाना निवासी कमर आलम, डिडौली निवासी अशरफ नेता व गांव फत्तेहपुर माफी निवासी शजर अली का आरोप है कि चार अक्तूबर को उनकी मुलाकात संभल के असमौली थानाक्षेत्र के गांव शहबाजपुर निवासी दो लोगों से हुई थी। उन्होंने उमराह की जियारत कराने की बात कही थी। तीनों लोग उनकी बातों में आ गए और अपने पासपोर्ट व अन्य कागज आरोपितों को दे दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीनों ने सात लाख 20 हजार रुपये का भी भुगतान भी आरोपियों को कर दिया था। एक सप्ताह बाद ही उन्हें फ्लाइट के टिकट दोनों आरोपियों ने दे दिए। इसके बाद तीनों उमराह की जियारत करने के लिए घर से रवाना हो गए जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां पता चला कि टिकट फर्जी हैं। इसके बाद तीनों वापस आ गए और आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे लौटाने से मना कर दिया। परेशान तीनों पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत प्रार्थनापत्र दिया है। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि मामले की जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।