{"_id":"691f82a7e45ce497a7016ae7","slug":"took-a-dip-with-the-chant-of-har-har-gange-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-151855-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ लगाई डुबकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ लगाई डुबकी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला। मार्गशीर्ष अमावस्या पर बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट व तिगरी गंगा में स्नान कर पुण्य कमाया। दोनों ही स्थानों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद धार्मिक अनुष्ठान कराए।
तिगरी निवासी पंडित गंगा शरण शर्मा के अनुसार मार्गशीर्ष अमावस्या पर गंगा में स्नान करने, पुरोहितों को दान दक्षिणा देने और धार्मिक अनुष्ठान कराने से पितृ तृप्त होते हैं। घर में सुख व शांति बनी रहती है। बृहस्पतिवार को मार्गशीर्ष अमावस्या होने के कारण गंगा में स्नान कर पुण्य कमाने के लिए ब्रजघाट व तिगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
भोर होते ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्घोष संग पतित पावनी में डुबकी लगाई। गंगा में स्नान के बाद जरूरतमंदों को दान दिया। श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे धार्मिक अनुष्ठान कराए। गंगा स्नान का सुबह से शुरू हुआ सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा।
Trending Videos
तिगरी निवासी पंडित गंगा शरण शर्मा के अनुसार मार्गशीर्ष अमावस्या पर गंगा में स्नान करने, पुरोहितों को दान दक्षिणा देने और धार्मिक अनुष्ठान कराने से पितृ तृप्त होते हैं। घर में सुख व शांति बनी रहती है। बृहस्पतिवार को मार्गशीर्ष अमावस्या होने के कारण गंगा में स्नान कर पुण्य कमाने के लिए ब्रजघाट व तिगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोर होते ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्घोष संग पतित पावनी में डुबकी लगाई। गंगा में स्नान के बाद जरूरतमंदों को दान दिया। श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे धार्मिक अनुष्ठान कराए। गंगा स्नान का सुबह से शुरू हुआ सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा।