{"_id":"6975006ae57599a7d00428ef","slug":"a-false-story-of-robbery-was-fabricated-due-to-a-dispute-over-money-transactions-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138474-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: रुपयों के लेनदेन के विवाद में रची थी लूट की झूठी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: रुपयों के लेनदेन के विवाद में रची थी लूट की झूठी कहानी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एरवाकटरा। थाना क्षेत्र के कुदरकोट रोड पर 20 जनवरी की रात बहन और भांजे से लूट की सूचना फर्जी निकली।
दामाद और ससुर में रुपयों के लेनदेन को लेकर यह साजिश रची गई थी। वहीं, पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले भाई पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
कन्नौज स्थित छिबरामऊ के गांव बहनपुरा निवासी सोनू शाक्य ने 20 जनवरी की रात थाने पहुंचकर लूट की सूचना दी थी। युवक का आरोप था कि गांव नगला बोझ के पास बहन शिखा व भांजे को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। पुलिस की प्राथमिकी जांच में वारदात संदिग्ध लगी। दूसरे दिन पुलिस ने घटनास्थल से लेकर गांव कुदरकोट तक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कोई ठोस साक्ष्य न मिलने पर पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को थाने बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया।
पुलिस के अनुसार शिखा के पति गौतम से शिखा के पिता कमलेश ने 250000 रुपये लिए थे। नवंबर 2025 को कमलेश ने दामाद गौतम को 80 हजार रुपये वापस कर दिए थे। इसके बाद दामाद ने शेष रुपये मांगे तो शिखा ने भाई के साथ घर जाते समय जेवरों के लूट की झूठी साजिश रच दी। साजिश के तहत भाई सोनू ने लूट की सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार शिखा ने अपने कान को काट कर खुद को चोट पहुंचाई थी।
सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि लूट की सूचना झूठी थी। इससे मामले में सूचना देने वाले युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है।
Trending Videos
दामाद और ससुर में रुपयों के लेनदेन को लेकर यह साजिश रची गई थी। वहीं, पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले भाई पर शांतिभंग में कार्रवाई की है। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
कन्नौज स्थित छिबरामऊ के गांव बहनपुरा निवासी सोनू शाक्य ने 20 जनवरी की रात थाने पहुंचकर लूट की सूचना दी थी। युवक का आरोप था कि गांव नगला बोझ के पास बहन शिखा व भांजे को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। पुलिस की प्राथमिकी जांच में वारदात संदिग्ध लगी। दूसरे दिन पुलिस ने घटनास्थल से लेकर गांव कुदरकोट तक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कोई ठोस साक्ष्य न मिलने पर पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को थाने बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार शिखा के पति गौतम से शिखा के पिता कमलेश ने 250000 रुपये लिए थे। नवंबर 2025 को कमलेश ने दामाद गौतम को 80 हजार रुपये वापस कर दिए थे। इसके बाद दामाद ने शेष रुपये मांगे तो शिखा ने भाई के साथ घर जाते समय जेवरों के लूट की झूठी साजिश रच दी। साजिश के तहत भाई सोनू ने लूट की सूचना दी थी। पुलिस के अनुसार शिखा ने अपने कान को काट कर खुद को चोट पहुंचाई थी।
सीओ बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि लूट की सूचना झूठी थी। इससे मामले में सूचना देने वाले युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है।
