{"_id":"697500eec954aa10520dc9da","slug":"purva-rawat-and-sikandra-team-winners-in-volleyball-auraiya-news-c-211-1-aur1008-138482-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: वॉलीबॉल में पुरवा रावत व सिकंदरा की टीम विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: वॉलीबॉल में पुरवा रावत व सिकंदरा की टीम विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
फोटो-45- प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रदर्शन करते खिलाड़ी।संवाद
विज्ञापन
सहार। कस्बा स्थित मन्नू लाल द्विवेदी महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान चार रोमांचक मुकाबले खेले गए। इसमें पुरवा रावत व सिकंदरा टीम विजेता रही।
पहला मुकाबला पुरवा रावत और सहार की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पुरवा रावत की टीम ने सहार को पराजित किया। दूसरा मैच ठठिया और सिकंदरा की टीमों के बीच हुआ। इसमें सिकंदरा की टीम ने आक्रामक खेल के दम पर जीत दर्ज की।
तीसरा मुकाबला याकूबपुर और सहार बंबी के बीच खेला गया। इसमें सहार बंबी की टीम विजयी रही। चौथा और अंतिम मुकाबला सहार और हरि पुरवा की टीमों के बीच हुआ। इसमें हरि पुरवा की टीम ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ राज नारायण पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। कार्यक्रम में प्राचार्य धीरेंद्र सेगर, अजय कुमार त्रिपाठी, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रविंद्र राजपूत, रेफरी मुकुल, सुरेंद्र प्रकाश पाठक, नाथू राम राजपूत, अवधेश अग्निहोत्री, सुधा व नीतू कुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मुकाबला पुरवा रावत और सहार की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पुरवा रावत की टीम ने सहार को पराजित किया। दूसरा मैच ठठिया और सिकंदरा की टीमों के बीच हुआ। इसमें सिकंदरा की टीम ने आक्रामक खेल के दम पर जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीसरा मुकाबला याकूबपुर और सहार बंबी के बीच खेला गया। इसमें सहार बंबी की टीम विजयी रही। चौथा और अंतिम मुकाबला सहार और हरि पुरवा की टीमों के बीच हुआ। इसमें हरि पुरवा की टीम ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ राज नारायण पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। कार्यक्रम में प्राचार्य धीरेंद्र सेगर, अजय कुमार त्रिपाठी, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष रविंद्र राजपूत, रेफरी मुकुल, सुरेंद्र प्रकाश पाठक, नाथू राम राजपूत, अवधेश अग्निहोत्री, सुधा व नीतू कुमार मौजूद रहे।
