{"_id":"69726c73efc809746407a26b","slug":"a-team-of-officers-inspected-the-construction-of-the-bypass-overbridge-auraiya-news-c-211-1-aur1008-138320-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: बाईपास ओवरब्रिज निर्माण का अफसरों की टीम ने किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: बाईपास ओवरब्रिज निर्माण का अफसरों की टीम ने किया निरीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
अछल्दा। कस्बे में बाईपास ओवरब्रिज स्वीकृत होने के बाद सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक की टीम, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, सिंचाई विभाग व रेलवे के बिजली अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को स्थलीय निरीक्षण किया। रेलवे क्राॅसिंग 13बी के पूर्वी आ खंबा नंबर 16 व 17 के बीच से बाईपास ओवरब्रिज के लिए एक सप्ताह पहले 73 करोड़ 42 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे।
नहर पर पीडब्ल्यूडी की ओर से बनने वाले पुल को बिधूना मार्ग पर उत्तर की तरफ सड़क बनाकर जोड़ा जाएगा जबकि दक्षिण की तरफ से निकले बंबे पर पुल बनाकर पसैया रोड से जोड़कर ओवरब्रिज को सेऊपुर रोड पर उतारा जाएगा। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक बीके सेन, उप परियोजना प्रबंधक राजेंद्र सिंह, सेतु निगम के सहायक अभियंता वीरेंद्र चतुर्वेदी, जूनियर इंजीनियर संकेत कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमर सिंह, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुभाष चंद्र, देवेंद्र प्रताप सिंह, जेई योगेश कुमार सहित रेलवे के बिजली अधिकारियों ने ओवरब्रिज का नक्शा लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि 1800 मीटर लंबे बाईपास ओवरब्रिज का फफूंद चौराहे से सेऊपर रोड पर करीब 50 मीटर दूरी से निर्माण कार्य शुरू होगा। इसे दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के ऊपर से होकर नहर बाजार स्थित पसैया रोड़ पर उतारा जाएगा। इसके बाद बगल से निकले बूढ़ादाना रजबहा पर पीडब्लूडी की ओर से करीब सवा तीन करोड़ की लागत से नहर पर एक पुल बनाकर बिधूना रोड पर मिलाया जाएगा। सेतु निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण करने का कार्य किया जाएगा।
Trending Videos
नहर पर पीडब्ल्यूडी की ओर से बनने वाले पुल को बिधूना मार्ग पर उत्तर की तरफ सड़क बनाकर जोड़ा जाएगा जबकि दक्षिण की तरफ से निकले बंबे पर पुल बनाकर पसैया रोड से जोड़कर ओवरब्रिज को सेऊपुर रोड पर उतारा जाएगा। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक बीके सेन, उप परियोजना प्रबंधक राजेंद्र सिंह, सेतु निगम के सहायक अभियंता वीरेंद्र चतुर्वेदी, जूनियर इंजीनियर संकेत कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अमर सिंह, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता सुभाष चंद्र, देवेंद्र प्रताप सिंह, जेई योगेश कुमार सहित रेलवे के बिजली अधिकारियों ने ओवरब्रिज का नक्शा लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों ने बताया कि 1800 मीटर लंबे बाईपास ओवरब्रिज का फफूंद चौराहे से सेऊपर रोड पर करीब 50 मीटर दूरी से निर्माण कार्य शुरू होगा। इसे दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के ऊपर से होकर नहर बाजार स्थित पसैया रोड़ पर उतारा जाएगा। इसके बाद बगल से निकले बूढ़ादाना रजबहा पर पीडब्लूडी की ओर से करीब सवा तीन करोड़ की लागत से नहर पर एक पुल बनाकर बिधूना रोड पर मिलाया जाएगा। सेतु निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही भूमि अधिग्रहण करने का कार्य किया जाएगा।
